जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने प्रातः विजया गार्डेन मैदान का भ्रमण कर प्रातः भ्रमण में आये हुये लोगों से मुलाकत कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की सारे हक और हुकुक यहां के स्थानीय विधायक सह मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उसके परिवार के लोंगो ने अतिक्रमण कर लिया है पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने प्रातः विजया गार्डेन मैदान का भ्रमण कर प्रातः भ्रमण में आये हुये लोगों से मुलाकत कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहां उपस्थित लोगों ने सरयू राय को समर्थन देने का वादा किया। इसके बाद सरयू राय ने सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक बारीडीह स्थित केन्द्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से मुलाकात की। तत्पश्चात सरयू राय ने आदया काली मंदिर, नामदा बस्ती, कृष्णा नगर, जोजोबेड़ा, गुरूद्वारा बस्ती साकची, रिफयुजी काॅलोनी, कृष्णा मंदिर, इसप्लांट बस्ती, कैलाश नगर, कंचन नगर, टिनप्लेट टाउन आफिस, बारीडीह बस्ती इत्यादि क्षेत्रों में पदयात्रा सह जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुये। सरयू राय ने भ्रमण के दौरान सभी को क्रम संख्या-20, गैस सिलिन्डर छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। पदयात्रा सह जनसंपर्क कार्यक्रम में उन्होंने लोंगो से कहा कि पिछले कई दशकों से पूर्वी की जनता को उसका हक नहीं मिल रहा है। सारे हक और हुकुक यहां के स्थानीय विधायक सह मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उसके परिवार के लोंगो ने अतिक्रमण कर लिया है। इन लोगों का पाप का घड़ा भर गया है जो आगामी 7 दिसबंर 2019 को यहां की जनता सिलेंडर छाप पर बटन दबाकर फोडेगी। अब पूर्वी की जनता अपना हक पाने के लिये इस बार कमर कस चुकी है।सरयू राय ने आज आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया। बैठक में सभी ने एक स्वर में सरयू राय को समर्थन देने का ऐलान किया। उसके बाद सरयू राय ने आकाशदीप प्लाजा में अपने कार्यालय का उदघाटन किया एवं संध्या काल में काली मंदिर, गिटटी मशीन पहंुच कर माँ काली का आर्शीवाद लिया एवं वहां उपस्थित माता के भक्तों को भोग का वितरण किया। बैठक एवं पदयात्रा कार्यक्रम में गोविन्दा पांडेय, दीपक पूर्ती, सतनाम सिंह, सुनील मुर्मू, प्रमोद मिश्रा, अमित शर्मा, सनातन भगत, संजय तिवारी, सुखदेव कुमार, आशा देवी, गीता देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बुधवार, 27 नवंबर 2019
जमशेदपुर : सरयू राय ने लोगों से किया मुलाकात, किये कई वायदे
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें