सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 नवंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 नवंबर

सेवाभावी शिक्षक ने जन्मदिन पर आंखें कर दी दान , कर्तव्य निष्ठा,परिश्रम से स्कूल को भी दिलाई पहचान 

sehore news
सीहोर। शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन को गढ़ता है आगे बढऩे की प्रेरणा देता है लेकिन ग्राम आलमपुरा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक सुरेंद्र सिंह कचनेरिया ने इन परंपारिक बातों को पीछे छोड़ दिया है उन्होने दूसरों की अंधेरी जिंदगी को रोशन करने के लिए आंखे दान कर रविवार को अपना जन्मदिवस मनाया है। एैसा नहीं है की शिक्षक श्री कचनेरिया ने संघर्ष नहीं किया हो,उन्होने हर कठिनाई को अपनी कर्तव्य निष्ठा, कठिन परिश्रम आदर्शवादिता और अनुशासित जीवन शैली से सरल कर दिया। यहीं कारण है की स्कूल के बच्चों के साथ आलमपुरा के ग्रामीण भी उनका सम्मान करते है। उत्कृष्ठ शिक्षक श्री कचनेरिया को अभिलेखों के उत्तम रखरखाब और बेतरीन शिक्षण कला के लिए वर्ष २०१६ में स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूर्व पीडब्बल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।  

विधायक ने भी किया सम्मानित 
पूर्व प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग कल्पना श्रीवास्तव भी श्री कचनेरिया के स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा निरीक्षण के दौरान कर चुकी है इस दौरान आयुक्त श्रीमति श्रीवास्तव को शिक्षक श्री कचनेरिया के द्वारा कहे गए स्कूल ईज माई लाईफ ने खासा प्रभावित किया था। इछावर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने भी श्री कचनेरिया के उत्कृष्ठ कार्यो से अभिभूत होकर उन्हे भव्य समारोह में सम्मानित किया। 

स्कूल में स्वयं सफाई करते है शिक्षक 
आलमपुरा के ग्रामीणों के मुताबिक शिक्षक श्री कचनेरिया की जागरूकता और लगातार काम करने की क्षमता ने लगभग वर्ष १९५५ में बने स्कूल के पूराने भवन को भी सवार दिया है स्कूल में लगभग सभी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ बच्चों को खेल अभ्यास, पर्यावरण सुरक्षा, पौधरोपण, स्वच्छता की भी सर्वोत्तम शिक्षा श्री कचनेरिया के द्वारा दी जाती रहीं है। स्कूल में माध्हन भोजन भी बच्चों के द्वारा प्रेरणादाय गीतों श£ाकों के साथ किया जाता है। अनेक बार शिक्षक श्री कचनेरिया स्वयं ही स्कूल के शौचालयों की साफ सफाई करते देखे जाते रहे है। बच्चों का उनसे स्नेह बना रहता है। 

प्रेरणा बने शिक्षक कचनेरिया 
शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शिक्षक श्री कचनेरिया की कार्यशैली और उनके द्वारा अपनाएं गए शिक्षकण कार्य की विशिष्ठ शैली और तरीकों के कायल रहे है। मृत्युपारंत अपने नेत्र मानव हित में दान करने का निर्णय लेकर शिक्षक श्री कचनेरिया शिक्षा जगत और समाज के लिए प्रेरणा बन गए है। उनके इस निर्णय की परिजन मित्रगण और सामाजिकजन विशिष्ठगण सहित जनप्रतिनिधि समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी भी सराहना कर रहे है। 

प्रभारी मंत्री अकील कांग्रेसजनों के साथ देंगे आज ज्ञापन केंद्र सरकार से किसानों के लिए मुआवजे की मांग

सीहोर। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सोमवार सुबह कलेक्ट्रोरेट पहुंचेंगे। केंद्र सरकार से प्रभारी मंत्री आरिफ अकील किसानों के लिए मुआवजा राशि की मांग करेंगे। राष्ट्रपति के नाम कांग्रेसजन प्रभारी मंत्री अकील के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।  जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नईम नबाव और आईटीसेल जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर ने बताया की जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बारिश होने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। बाढ़ से भी गांवों में जनधन हुई है। इस कें बाद भी केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को अबतक किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया है। जिस कारण पीडि़त किसानों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार को खजाना लगभग खाली हीं मिला है और केंद्र भी दलगत राजनीति करते हुए राज्य सरकार को बजट उपलब्ध नहीं करा रहा है जिस के चलते किसानों को पर्याप्त आर्थिक मदद नहीं मिल पा रहीं है।  किसान हित में बाढ़ राहत पेकेज की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के नेतृत्व में सोमवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री नबाव और आईटीसेल जिला उपाध्यक्ष श्री नागर ने कहा की कांग्रेस के सभी मंडलम अध्यक्ष, ,सेक्टर अध्यक्ष, नगर कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, सेवादल महिला कांग्रेस, एनएसयूआई ,कांग्रेस के सभी अनुशांगिक संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचेंगे। जिस के बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्र सरकार की नीति के विरूध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। 

मप्र के साथ केंद्र सरकार कर रहीं है आघात, प्रदेश भाजपा भी कर रहीं है कुठाराघात प्रतिशोष की आग में जल रही है भाजपा - सुश्री शर्मा 

sehore news
सीहोर। बीते दिनों मध्यप्रदेश ने अतिवर्षा एवं बाढ़ से भीषणतम प्राकृतिक आपदा का सामना किया है। इस आपदा से समूचे मप्र के 52 में से 39 जिलों की 284 तहसीलें प्रभावित हुई हैं। अन्नदाता किसानों का की लगभग  60.47 लाख हेक्टेयर की 16270 करोड़ रूपये की फसलें बर्बाद हुई हैं। लगभग एक लाख 20 हजार घरों को क्षति पहुंची है, 674 नागरिकों को अपने प्राण गवाने पड़े है उक्त बात रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्कता सुश्री संगीता शर्र्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।  उन्होने कहा कि प्रदेश में  11 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों को नुकसान पहुंचा है। एक हजार से अधिक पुल-पुलिया को क्षतिग्रस्त हुई हैं, 19735 स्कूल-बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है, 218 छात्रावासों, 230 स्वास्थ्य केंद्रों, 17106 आंगनवाडिय़ों को इस भीषण प्राकृतिक आपदा से क्षति पहुंची है। इधर उल्टा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह प्रदेश के किसानों और वंचित वर्ग के नागरिकों के खिलाफ अनर्गल बयान देकर उनकी पीड़ा को बढ़ा रहे हैं।  पत्रकार वार्ता के पूर्व सुश्री शर्मा का जिला कार्याकारी अध्यक्ष नईम नबाव और सुरेश गुप्ता ब्लाक कांग्रेस सीहोर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश भूरा यादव, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, प्रीतम चौरसिया,आईटीसेल जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर जिला कांग्रेस प्रवक्कता पंकज शर्मा,नवेद खान, रामू चौधरी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।  पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए सुश्री शर्मा ने कहा की मप्र के साथ केंद्र सरकार आघात कर रहीं है और प्रदेश भाजपा भी  कुठाराघात करने से बाज नहीं आ रहीं है। देश के संघीय ढांचे में यह व्यवस्था है कि जब किसी भी राज्य पर ऐसी भीषण प्राकृतिक आपदा आती है तब केंद्र सरकार का दायित्व होता है कि वह राष्ट्रीय आपदा कोष से राज्य की सहायता करे। इसी के दृष्टिगत भाजपानीत केंद्र सरकार को विधिवत रूप से एक विस्तृत प्रतिवेदन दिया गया और केंद्र सरकार ने 6621.28 करोड़ रू. की मांग की गई।  मगर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को राहत के लिए प्रतिवेदन सौंपने के बावजूद आज तक केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा कोष एनडीआरएफ से एक भी पैसा नहीं दिया गया है। जिस कारण प्रदेश में बारिश के दौरान प्रभावित पीडि़त किसानों और नागरिकों को पर्याप्त आर्थिक मदद प्रदेश सरकार नहीं दे पा रहीं है।  उन्होने कहा की मध्यप्रदेश कांगे्रस की सरकार इस कठिन घड़ी में प्रदेश के नागरिकों के साथ हर क्षण खड़ी हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मप्र की राज्य सरकार ने अपनी ओर से प्रदेश के नागरिकों, जिनके जानमाल की हानि हुई हैं, उन्हें 200 करोड़ रूपये अब तक वितरित किये हैं। साथ ही 270 करोड़ रू. की राशि उन जिलों में तत्काल वितरित करायी गई, जहां किसानों की फसलें सवाज़्धिक प्रभावित हुई हैं।  सुश्री शर्मा ने कहा की ऐसा प्रतीत होता है कि मध्यप्रदेश भाजपा का शीर्षस्थ नेतृत्व अपनी हार को अब तक पचा नहीं पाया है और उसका प्रतिशोध प्रदेश के नागरिकों से ले रहा है। हाल ही में मप्र में लोकसभा के 29 में से 28 सांसद भाजपा के जीतकर आयें हैं, आज तक एक भी सांसद ने केंद्र सरकार से एक बार भी अनुरोध नहीं किया कि वे मध्यप्रदेश के नागरिकों की इस गंभीर पीड़ा के समय उनकी मदद करें। भाजपा नेताओं को स्मरण रखना चाहिए कि पहले जब भी प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आयी है, तब समूची कांगे्रस पार्टी तत्कालीन राज्य की भाजपा सरकार के साथ न सिर्फ दृढ़ता से खड़ी रही है वार्ता के दौरान विवेक राठौर, रमेश राठौर, रिजवान अंसारी, ओम सोनी, मुकेश ठाकुर महंदी हसन सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और पत्रकार गण मौजूद थे। 

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी,  राजकुमारी रघुवंशी राकेश राय ने कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ 
आक्रोशित शहर के नागरिक व कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता नेहरू पार्क पहुंचे  दिया धरना  
sehore news
सीहोर। जिला कांग्रेस सेवादल के नव नियुक्त पदाधिकारियों को पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, महिला कांग्रस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव राकेश राय, प्रेम यादव ने शपथ ग्रहण कराई।  तत्पश्चात पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, जिला उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र चंद्रवंशी सीहेार ब्लाक अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई, महिला सेवादल अध्यक्ष आशा गुप्ता, पवन राठौर, रमेश राठौर, क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले, इछावर ब्लाक अध्यक्ष गायत्री चंद्रवंशी, सुशीला दांगी, मना वर्मा, मीरा रेकवार, राधा मेहरा मीरा टिमरई, किरण विश्वकर्मा के नेतृत्व में टाउन हाल से पैदल मार्च  कर जबतक सूरज चांद रहेगा नेहरू तेरा नाम रहेगा। नेहरू का अपमान नहीं सह एंगे। गनन भेदी नारे के साथ आक्रोशित शहर के नागरिक व कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता नेहरू पार्क पहुंचे तथा पार्क जीणोद्धार के लिए धरने के पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव द्वारा पूर्व राज्यपाल कुरैशी को बताया गया की पार्क के टेंडर लगा दि गए है एक माह के अंदर पार्क के अंदर समस्त विकास कार्य करा दिए जाएंगे।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।  श्री कुरैशी के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिला प्रशासन को चैतावनी देते हुए कहा की अगर एक माह के अंदर बस स्टेंड के नेहरू पार्क के अंदर नागरिकों के लिए पूर्ण सुविधा युक्त विकास कार्य नहीं किया गया तो में पून: कांग्रेस सेवादल व समस्त कांग्रेसियों के साथ नेहरू पार्क में धरना दुंगा।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रेमबंधु शर्मा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष नईम नबाव, सुरेश गुप्ता, ओम दीप, धमेंद्र ठाकुूर, कुतुबुददीन शेख, राजीव गुजराती, रामू चौधरी, विवेक राठौर, पंकज शर्मा राजेंद्र नागर प्रभु बढोदिया, दीलिप चंद्रवंशी, लखन पटेल, बलराम सिंह जाट, जसबंत सिंह, खुमान सिंह गुर्जर, आत्माराम परमार, धीरज सिंह ठाकुर, ईश्वर सिंह चंद्रवंशी, भागीरथ कठारे,अरविंद ठाकुर, मोहित वर्मा, रेवाराम जाटव, पप्पू कोली,अहसान उल्ला खान, आत्माराम परमार,हरिदेव तमोलिया, तेज सिंह राठौर, विनोद वर्मा, सतीष परमार, अर्जन सिंह ठाकुर अनवर खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

युवाओं और भावी पीढ़ी को प्रेरित करने हेतु लघु फिल्मों का निर्माण होगा

मप्र शासन द्वारा राज्य को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने तथा प्रदेश के युवाओं और भावी पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से सफलता की कहानियों पर आधारित लघु फिल्मों का निर्माण करेगा। फिल्में ऐसे व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित होगी, जिनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य उन्हें समाज में विशिष्ट पहचान दिला रहे है। इस संबंध में मुख्य सचिव श्री एसआर मोहंती ने निर्देश जारी किए हैं कि जिले के ऐसे व्यक्तित्व एवं कृतित्व जिन पर फिल्मों का निर्माण किया जा सकता है, उनकी जानकारी भेजना सुनिश्चित करें।

ई-उपार्जन पोर्टल पर धान, ज्वार, बाजरा पंजीयन की अंतिम तिथि 6 नवम्बर

राज्य शासन द्वारा खरीफ-2019-20 में ई-उपार्जन पोर्टल पर धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी के लिये पंजीयन की अंतिम तारीख को 25 अक्टूबर से बढ़ाकर 6 नवम्बर कर दिया गया है। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

1400 की जगह 700 रूपये प्रति हार्स पॉवर ही भुगतान

म.प्र. सरकार द्वारा किसानों के सिंचाई पम्पों पर बिजली की दर आधी कर दी गई है। अब 1400 रूपये प्रति हार्स पॉवर के स्थान पर केवल 700 रूपये प्रति हार्सपॉवर ही देना पडेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: