आगामी चालीस दिनों में पूरी करेंगे श्रद्धालु एक हजार किलोमीटर की यात्रा
देहरी घाट सिद्ध तीर्थं से पार्वती परिक्रमा यात्रा का भव्य शुभारंभ
सीहोर। शाजापुर सीहोर जिले की सीमा पर स्थित पार्वती अजनाल नदी संगम सिद्ध तीर्थ स्थल देहरी घाट से पहली बार मां पार्वती की सम्पूर्ण परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ किया गया। सिद्ध तीर्थ पर गुरूवार को भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिक्रमा यात्रा का समापन संगम स्थान चम्बल से पार्वती उदगम स्थल सिद्धिकगंज मदरधा डैम होती हुई देहरी घाट पर होगा। परिक्रमा यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुगण लगभग 40 दिन में 1 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। परिक्रमा यात्रा शुभारंभ से पूर्व माता मंदिर समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैस, सचिव मुरलीधर शर्मा, वरिष्ठ युवा समाजसेवी सुनील मेवाड़ा ने विधिवत पुनित स्थली पर स्थित त्रिदेवी वैष्णव देवी स्वरूपा त्रिदेव भैरव मन्दिर,पंचमुखी हनुमान मन्दिर, शिवमन्दिर, सीताराम दरबार ,नवग्रह मन्दिर में पूजा अर्चना की। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं और अतिथियों को ग्राम बमुलिया मुच्छाली के युवा समाजसेवी श्री मेवाड़ा ने बताया की नमामि देवी पार्वती देहरी घाँट पर भविष्य पुराण के उल्लेखानुसार माँ पार्वती ने तपस्या की थी एवं श्रवणकुमार ने भी अपने माता पिता के साथ यात्रा करते समय एक रात देहरी घाट स्थल पर विश्राम किया था। उन्होने कहा की पार्वती अजनाल नदी संगम स्थिल पर प्रदेश में एक मात्र यह सिद्ध तीर्थ स्थल है। प्रमुख सदस्य अजब सिंह पूर्व सरपंच सुखलिया, मांगीलाल पटेल खरपा, अरविंद सरपंच बमुलिया, रायसिंह पायलेट बमुलिया, मोती सिंह मेवाड़ा, मनोहर दरबार, रमेश परमार , धरम सरपंच कराडिय़ा ने पार्वती परिक्रमा पर जा रहे श्रद्धालुओं का स्वागत कर माता पार्वती और भगवान शिव के चित्र युक्त ध्वज प्रदान किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव पार्वती की स्तृति की जाएगी और यात्रा के द्वारा जितने भी तीर्थ स्थल मिलेंगे वह पर भगवान के चित्र अर्पित कर पूजा अर्चना करेंगे। यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान टिल्यखेड़ी के सूरज सिंह, विक्रम , पप्पु सिंह, दशरथ सिंह बमुलिया, द्वारकाप्रसाद सरपंच सुखलिया, विधायक प्रतिनिधि कालापीपल हुकुम सिंह पठारीया पिंटू मेवाड़ा, महेश मेवाड़ा, भागमल मेवाड़ा, एवं समस्त बमुलिया टिल्यखेड़ी ग्राम के भक्तजन मौजूद रहे।
बालिका मंच से मेधावी बालिकाओं का किया सम्मान
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत बालिकाओं की षिक्षा तथा लिंगानुपात को बढाने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। बेटी बचाओं बेटी पढाओं एक सरकारी सामाजिक योजना है। इसके द्वारा लडकियों के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक करना है। साथ ही योजना का उद्देश्य लडकी के लिए कल्याण सेवा की दक्षता में सुधार करना, कन्या भु्रण हत्या को समाप्त करना, लडकियो की सुरक्षा सुनिश्चित करना ओर उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। उक्त बातें अतिथियो द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय सीहोर में आयेजित बालिका मंच कार्यक्रम के अंतर्गत कही गई। कार्यक्रम में हाईस्कूल में कु0निकिता तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा में षिवानी परमार, रीना, बसकन्या को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने तथा निबंध, चित्रकला, स्लोगन, प्रतियोगिता में प्रथम आषा सोलंकी द्वितीय अंजली तृतीय खुषबू एवं दिव्या को एवं नगीना मालवीय व भूरी चैहान को उत्कृष्ट गतिविधि हेतु ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल सक्सैना, स्कूल प्राचार्य श्रीमती सरिता राठौर, परामर्शदाता सुरेश पांचाल, डाॅ हेमलता राठौर, अरूणा पारे, आषीष तिवारी, शषि राठौर आदि के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राए उपस्थित रही । आंगनवाडी कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता, सहायिका, शोर्यादल सदस्य, कोरग्रुप सदस्य किशोरी बालिका, जनप्रतिनिधि स्कूली छात्राए , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पहलवानों का चयन चर्च मैदान पर आयोजित की गई चयन प्रतियोगिता
सीहोर। जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में जिला कुश्ती चयन प्रतियोगिता का आयोजन चर्च मैदान पर किया गया। कुश्ती संघ अध्यक्ष विनय भटेले एवं सचिव प्रदीप वशिष्ठ ने बताया कि चर्च मैदान में जिला स्तर पर पहलवानों का चयन किया गया है। चयन के बाद चयनित पहलवानों की टीम जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए 10-11 नवम्बर को रतलाम में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। चयन प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के अलावा तहसीलों से भी बड़ी संख्या में पहलवान शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार आयोजित प्रतियोगिता में वजन समूह 57 किलोग्राम में सचिन कुशवाहा 61 किलोग्राम में अभिषेक वर्मा 65 किलोग्राम में धर्मेंद्र 70 किलोग्राम में अमन वर्मा 74 किलोग्राम में राजा बाबू 79 किलोग्राम में सुमित यादव 86 किलोग्राम में वेद प्रकाश 92 किलोग्राम में विक्रांत सेन 125 किलोग्राम में विनोद शिवहरे 55 किलोग्राम में रोहित 63 किलोग्राम में शुभम 67 किलोग्राम में अर्पण वर्मा 72 किलोग्राम में स्थान 77 किलोग्राम में इमरान बाद 82 किलोग्राम में कौशल सेन 87 किलोग्राम में पवन माझी 50 किलोग्राम में राखी सैनी 53 किलोग्राम में भारती भार के 55 किलोग्राम में रेखा कुशवाहा का चयन किया गया है।
अतिक्रमणकारियों को जारी किए भूमि खाली करने का सूचना पत्र
अनुविभागीय अधिकारी सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसआई सीहोर की भूमि वर्तमान में शासकीय होकर अतिशेष मध्यप्रदेश शासन दर्ज है एवं इस भूमि पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर बेदखली की कार्यवाही प्रचालित कर जहांगीरपुरा के 12 अतिक्रमणकारियों को रकबा 142.761 हेक्टेयर, सांरगाखेड़ी 17 अतिक्रामकों को रकबा 211.463 हेक्टेयर, अल्हादाखेड़ी 4 अतिक्रामकों रकबा 39.782 हेक्टेयर, चंदेरी के 14 अतिक्रामकों रकबा 195.538 हेक्टेयर, खुर्शीदपुर के 2 अतिक्रामकों रकबा 191.86 हेक्टेयर एवं भगवानपुरा के 3 अतिक्रामकों रकबा 15.472 हेक्टेयर कुल 52 अतिक्रमणकारियों कुल रकबा 796.202 हेक्टेयर को सूचनापत्र जारी किए गए एवं शेष अतिक्रमणकारियों को सूचना पत्र जारी कर बेदखली की कार्यवाही की जा रही है। बेदखली कह कार्यवाही तक समस्त अतिक्रमणकारियों/उक्त बेदखली की कार्यवाही प्रचालित होने से कोई भी अतिक्रमणकारी या अन्य व्यक्ति इस भूमि पर बोनी अथवा अन्य गतिविधि न करें, अन्यथा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
जिला योजना समिति की बैठक 28 नवंबर को
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि समस्त विभाग प्रमुख अपने विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति 15 नवंबर की स्थिति की जानकारी 15 प्रतियों में जिला योजना अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही बैठक के दौरान आपके विभाग से संबंधित मुद्दों पर की गई चर्चा/निर्णय के संबंध में संक्षिप्त टीप तैयार कर जिला योजना अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मध्य प्रदेश के हस्तशिल्पियों के लिये सुनहरा अवसर
मध्यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शिल्प कलाओं में संलग्न परम्परागत एवं प्रशिक्षित हस्तशिल्पियों को निरंतर रोजगार में संलग्न करने एवं आर्थिक सहायता दिलाये जाने के उद्देश्य से जरी जरदौजी, बेलमेटल, बांसशिल्प, लाख का डाटाबेस एकत्रित किया जा रहा है। इस हेतु संबंधित हस्तशिल्पि सहायक संचालक, जिला हाथकरघा कार्यालय पर सम्पर्क किया जा सकता है।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के प्रकरण 10 नवम्बर तक भेजने के निर्देश
विगत वर्षों एवं वर्ष 2018-19 के पात्रताधारी विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्र निराकरण के निर्देश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के आयुक्त द्वारा सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल प्रभारियों को दिये है। छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर प्राप्त पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता हेतु आवेदक स्तर पर लम्बित सभी आवेदन 10 नवम्बर तक संबंधित संस्थाओं को आवश्यक अभिलेखों सहित अनिवार्यतः अग्रेषित किये जायेंगे। विभागीय जिला अधिकारी 20 दिसम्बर तक नियमानुसार पात्र आवेदकों को शत्प्रतिशत भुगतान किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
श्री गुरूनानक देव के प्रकाश-पर्व पर शासकीय कार्यालय भवनों पर होगी विद्युत सज्जा
राज्य शासन द्वारा श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश-पर्व के उपलक्ष्य में 12 नवंबर को प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय भवनों पर विद्युत-सज्जा किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं तथा महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से 50 हजार रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही योजना लागत की स्वीकृत इकाई पर 50 प्रतिशत अधिकतम 15 हजार रूपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य होना चाहिए। साथ ही आवेदक को जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक पूर्व में किसी बैंक या शासकीय संस्था से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से संपर्क किया जा सकता है। आवेदक SCWELFARE.MPONLINE.GOV.IN पर 30 नवम्बर 2019 नियत तिथि तक आवेदन कर सकते है।
एग्री व्यापार एप से सही कीमत मिलेगी किसानों को
किसानों को फसल बोने से लेकर काटने तक मेहनत के अनुरूप अपनी उपज को विक्रय करने पर सही कीमत नही मिल पाती है इस समस्या के निदान हेतु विपणन संघ द्वारा एग्री व्यापार एप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से फसल विक्रय करने वाले किसानों को सही कीमत प्राप्त हो सकेगी। ऐसी व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा रहा है। किसान गुणवत्ता उपज की जानकारी देकर उनकी कीमत दें। जिससे ई-पेमेन्ट के माध्यम से उपज को विक्रय कर उसकी सही राशि कृषकों को दी जाएगी। कृषक अपनी उपज को देश के किसी भी स्थान से एग्री व्यापार के माध्यम से विक्रय कर सकेंगे। एग्री व्यापार एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, जिसे विपणन संघ द्वारा संचालित किया जा रहा है। सहकारिता की प्रतिष्ठित एवं शीर्ष संस्था होने के कारण एग्री व्यापार एप में कोई भी सहकारी समिति का सदस्य कृषक भाई अपना पंजीयन करा सकते है। इसके लिए एप में रजिस्ट्रेशन पेज पर अपना नाम, पता समिति सदस्य पंजीयन क्रमांक फसल एवं फसल प्रदाय का विवरण भरना होगा। संबंधित समिति द्वारा ऑनलाइन नीलामी के लिए जानकारी प्रेषित की जाएगी। इसके बाद व्यवसाई एवं अन्य खरीददार देश में कहीं से भी बोली लगा सकते है। उपज में नीलाम की राशि एसएमएस के माध्यम से किसानों के मोबाइल पर भेजी जाएगी। किसान की सहमति उपरांत ही उपज का विक्रय किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें