मुंबई 29 नवंबर, नित नये रिकॉर्ड बनाकर अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड स्तर 41,143 अंक के पार पहुँचने पर हुई मुनाफावसूली के साथ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर में भारी गिरावट की आशंका में निवेशकों के सतर्कता बरतने के दबाव में घरेलू शेयर बाजार दो दिनों की तेजी खोता हुआ शुक्रवार को गिरावट लेकर बंद हुआ।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 336.36 अंक गिरकर 41 हजार अंक से नीचे 40,793.81 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 95.10 अंक गिरकर 12,056.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत बढ़कर 15,084.86 अंक और स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत बढ़कर 13,560.57 अंक पर रहा।बीएसई में टेलीकॉम 2.54 प्रतिशत, रियल्टी 0.90 प्रतिशत और पावर 0.40 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे। एनर्जी में सबसे अधिक 1.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 2,751 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,187 बढ़त और 1,368 गिरावट में रहे जबकि 196 में कोई बदलाव नहीं हुआ।वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार गिरावट में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.01 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.49 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.03 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.45 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.61 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
शुक्रवार, 29 नवंबर 2019
तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 336 अंक और निफ्टी 95 अंक लुढ़का
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें