जमशेदपुर : स्वीप के नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

जमशेदपुर : स्वीप के नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक

sveep-meeting-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज स्वीप के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में स्वीप के सभी सहायक नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में स्वीप कैलेंडर के मुताबिक अब तक की प्रगति पर चर्चा की गई तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने पर विस्तार से विमर्श किया गया तथा नोडल पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों से भी इसपर राय मांगा गया ताकि जिला प्रशासन की पहुंच प्रत्येक मतदाताओं तक हो सके। 

ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचना हमारा लक्ष्य- अजय कुमार
नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में मतदाता जागरूकता संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किये जा रहे हैं ऐसे में इसे और गतिशीलता प्रदान करना जिला प्रशासन का उद्देशय है। गौरतलब है कि स्वीप कैलेंडर के मुताबिक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा कुछ सूचिबद्ध हैं जो आने वाले दिनों में आयोजित किए जाएंगे यथा- एलईडी वैन से प्रचार-प्रसार, मतदाता जागरूकता सदस्यों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न कंपनियों के निकास द्वारा पर छुट्टी के समय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, विद्यालयों में वाद-विवाद-चित्रांकन प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, साइकिल रैली, सेविका-सहायिका के सहयोग से प्रचार-प्रसार, एनएसएस वॉलंटियर के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, मिलेनियम मतदाता हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मॉल, बाजार में रंगोली प्रतियोगिता,फ्लैश मॉब, दिव्यांग मतदाताओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम, रात्रि चौपाल, सिनेमा हॉल में वीडियो क्लीप के माध्यम से प्रसार-प्रसार, प्रभात फेरी, कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लोकनृत्य के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम, किसी एक स्थल में अलग-अलग इवेंट आयोजित करना यथा- टग ऑफ वॉर, वॉलीबॉल प्रतियोगिता या खेल से जुड़े दूसरे आयोजन तथा संगीत, नृत्य से संबंधित कार्यक्रम आदि।  स्वीप के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले कम होता है ऐसे में जिला प्रशासन की कोशिश है कि शहरी क्षेत्रों में व्यापक तौर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिससे आसन्न विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्रों तक अवश्य पहुंचें।  बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक विनित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, सहायक निदेशक-सामाजिक सुरक्षा निवेदिता राय, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जेएनएसी के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: