जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला के 6 विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग जनों को मतदान के दिन बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य आज उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय डीएमसीएई कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से दिव्यांग जनों के लिए कार्यरत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि ने अपने सुझाव जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त को दिए। वहीं उपायुक्त द्वारा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वे मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में दिव्यांग जनों के लिए उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराएं, यदि मतदान केंद्रों में दिव्यांग जनों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध न हो तो इसकी सूचना अविलंब संबंधित पदाधिकारी को दें। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर और रैंप की सुविधा उपलब्ध रहेगी साथ ही वैसे दिव्यांगजन जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी एवं मतदान केंद्रों पर दिव्यांग जनों के सहयोग के लिए स्वयंसेवक भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से दिव्यांग जनों से संपर्क स्थापित कर उन्हें यह सूचना प्रेषित करने का निर्देश दिया। वहीं उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने 1 दिसंबर 2019 को मतदाता जागरूकता हेतु एक रैली निकालने की बात कही। उपायुक्त द्वारा दिव्यांग जनों के लिए कार्यरत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पहचान पत्र निर्गत करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा मतदान केंद्रों पर दिव्यांग जनों के सहयोग के लिए उपलब्ध स्वयंसेवकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। आज के बैठक में मुख्य रूप से जिला योजना पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बुधवार, 27 नवंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : दिव्यांग मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने एवं शत-प्रतिशत मतदान कराने पर हुई चर्चा
जमशेदपुर : दिव्यांग मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने एवं शत-प्रतिशत मतदान कराने पर हुई चर्चा
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें