पटना,07 नवम्बर। लोकधर्मिंयों की संस्था है संत विंसेंट डी पौल समाज। ईसाई समुदाय के नेतृत्व करने वाले लोगों ने अजूबा प्रार्थना करने की तरीका निकाल रखा है। इस नवाचार प्रार्थना का नाम है तेज़े प्रेयर। संत विंसेंट डी पौल समाज के कुर्जी कॉन्फ्रेंस के सचिव सुशील लोबो ने कहा कि हमलोग प्रत्येक साल से कुर्जी पल्ली के परिसर में व प्रेरितों की रानी गिरजाघर के सामने तेज़े प्रेयर आयोजित करते हैं। इस साल 9 नवम्बर दिन शनिवार को संध्या 5:30 बजे से आयोजन है।
उन्होंने कहा कि इस साल खास Taiźe Prayer है। कुर्जी पल्ली में आल्फ्रेड पंकज रहते हैं,उनका पुत्र Master Pritish Pankaj गम्भीर रूप से बीमार हैं। उनका इलाज Vellore Christian Medical College में चल रहा है । कैंसर रोग से पीड़ित हैं। उन्होंने तमाम लोगों को प्रार्थना में उपस्थित होने का आग्रह किए हैं। आप सभी उपस्थित होकर बच्चे के स्वास्थ्य के लिए विशेष दुआ करें । उसी तरह हम भिन्सेन्सियन भी यही कामना करते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें