विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 नवंबर

मुख्यमंत्री जी 15 को विदिशा आएंगे तैयारियों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा 

मुख्यमंत्री श्री  कमलनाथ जी 15 नवम्बर को विदिशा आएंगे और यहां नवनिर्मित पांच मंजिला जिला चिकित्सालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।  मुख्यमंत्री जी के आगमन के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा आज कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा की गई। नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समीक्षा अवधि में पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल , अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री केएल बंजारे, समस्त एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो-जो जिम्मेवारियां सौपी गई है उनका क्रियान्वयन समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि एसएटीआई में बने हेलीपेड पर सुरक्षा तथा यहां स्वागत करने वालो की सूची संधारित की जाएं ताकि उन ही को नियत स्थल पर प्रवेश दिया जा सकें।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की आमसभा खेल स्टेडियम परिसर में आयोजित की जाएगी। वहां की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अन्य प्रबंधों के संबंध में दिशा निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आयोजन स्थल पर जिन-जिन विभागों के निर्माण कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास किया जाना है कि सूची संधारित की जाए और लोकार्पण, शिलान्यास पट्टिका, ब्लैक रंग में गोल्डन कलर से जानकारी अंकित की जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एक करोड़ की लागत से अधिक के निर्माण कार्य को लोकार्पण, शिलान्यास की सूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने आयोजन स्थल पर किए जाने वाले व्यापक प्रबंधो के संबंध में कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौपी है और उन्हें निर्देश दिए कि आयोजन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने विभागों के स्टॉलयुक्त प्रदर्शनी लगाने, आगंतुकदर्शकों, हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों के अलावा पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों के बैठने हेतु पृथक-पृथक व्यवस्था की जाएगी। वही पार्किंग स्थलों की जबावदेंही के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं की भी जबावदेंही सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने कहा कि वीआईपी की सुरक्षा के लिए जो प्रबंध सुनिश्चित किए जाते है उसमें किसी भी प्रकार की चूक ना हो। उन्होंने अधिकारियों को परिचय पत्र आईकार्ड गले में कार्यक्रम अवधि तक अनिवार्यतः ऐसी जगह रखने हेतु निर्देश दिए गए है जहां से सुगमतापूर्वक देखा जा सकें। उन्होंने वाहनों की पार्किंग स्थलों का अवलोकन उपरांत निर्धारण करने की बात कही है।

हिंदू महासभा, आर.एस.एस. और भाजपा के लोग देश नहीं चला सकते:- सोलंकी 

vidisha news
विदिशा:- केंद्र सरकार की असफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में आर्थिक संकट उपस्थित हो गया है, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, बैंकिंग प्रणाली के पतन सर्वव्यापी कृषि संकट, शासकीय एवं प्राइवेट नौकरियों का नुकसान, बढ़ती बेरोजगारी आदि के कारण आम जनता में निराशा का वातावरण बन गया है। वहीं केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है, अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों व नागरिकों को कोई सहायता आज तक केंद्र सरकार ने नहीं दी है, इन्हीं सब विषयों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व समस्त मोर्चा संगठनों के तत्वाधान में स्थानीय माधवगंज चैराहे पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, प्रातः 11.00 बजे से शुरू होकर लगभग 2.30 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व केंद्रीय मंत्री व कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी भरत सिंह सोलंकी विशेष रूप से विदिशा आए। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि मैं उसी गुजरात से आया हॅू, जिस गुजरात के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह है, यह दोनों व्यक्ति लगातार झूठ की राजनीति कर गुजरात की जनता को गुमराह करते रहे और अब पूरे देश की जनता को धोखा दे रहे हैं। गुजरात मॉडल के नाम पर केंद्र में सरकार बना ली लेकिन विकास जनता का ना होकर देश के चुनिंदा उद्योगपतियों का हुआ है, सारे आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में आर्थिक सुस्ती नजर आ रही है एक और कांग्रेस की राज्य सरकारें किसानों के कर्जे माफ कर रही हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है मोदी सरकार ने रिजर्व बैंक से एक लाख छियत्तर हजार करोड़ रुपए लेकर असफलता का प्रमाण दिया है, वहीं वित्त मंत्री के प्रति खुद कह रहे हैं कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से देश को नुकसान हुआ है। हिंदू महासभा आर.एस.एस. और भाजपा के लोग देश नहीं चला सकते अगर इनके हाथों में सत्ता रही तो देश आर्थिक रूप से तबाह हो जाएगा। विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश व्यापक मंदी का शिकार है उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं और बेरोजगारी चरम पर है देश आर्थिक मोर्चे पर सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपए खर्च कर हाउडी मोदी क्लाउड़ी मोदी कर किराये की भीड से ताली बजवाकर आत्ममुग्ध हो रहे हैं। केंद्र सरकार क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता करने जा रही है यदि यह समझौता हो गया तो देश के किसानों व दुग्ध उत्पादकों की आर्थिकता पूरी तरह तबाह हो जाएगी। इस समझौते से विदेशों से सस्ते अनाज व दूध उत्पादों का आयात हो सकेगा इसका सीधा बुरा प्रभाव हमारे देश के किसानों पर पड़ेगा, इस तरह की नीतियां लाकर मोदी सरकार देश के किसानों को भिखारी बनाने पर तुली हुई है।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी ने कहा कि मोदी सरकार केवल झूठ व लूट का पर्याय है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। कर्ज के बोझ से दबे देशभर के किसान आत्महत्या करने को विवश हैं घटती मजदूरी और बढ़ती महंगाई से देश का मजदूर दो वक्त की रोजी-रोटी की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है चारों तरफ निराशा का माहौल है, आज 8 नवंबर को नोटबंदी के 3 साल पूरे हो गए हैं लेकिन मोदी सरकार ने नोट बंदी के जो लाभ गिनाए थे उनमें से एक भी पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। कार्यक्रम को पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा, पूर्व विधायक डॉक्टर मेहताब सिंह यादव, पूर्व विधायक श्रीमती पानबाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल सिलाकारी, डॉक्टर लक्ष्मीकांत मरखेडकर, रणधीर सिंह ठाकुर, नरेंद्र पीतलिया, बसंत जैन, रघुवीर सिंह रघुवंशी, करतार सिंह, रईसअहमद कुरेशी, मनोज कपूर, दरबार सिंह राजपूत, प्रदीप सिंह चंदेल, महेश गुप्ता, वीरेंद्र पीतलिया, सुरेश मोतियानी, महेंद्र यादव, मोहित रघुवंशी, अजय कटारे, नरेंद्र रघुवंशी, सुरेंद्र भदोरिया, अनुज लोधी, दीवान किरार, रवि साहू, मोहर सिंह रघुवंशी, गोविंद सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह रघुवंशी, राजेश दुब,े अंशजु शर्मा, डालचंद अहिरवार, अर्पित उपाध्याय, शिवराज पिपरोदिया, वैभव भारद्वाज, सुमित वैद्य, विजयकांत रैकवार, धर्मेंद्र यादव, वसीम खान, राजकुमार, दशन सक्सेना, देवेंद्र दांगी, संतोष गुर्जर, सुनील शर्मा, उमेश चतुर्वेदी, राजकुमार पासी, संजीव प्रजापति, दीपक दुबे, हर्ष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कटारे ने किया, कार्यक्रम के अंत में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्री यादव को धरना स्थल पर ही सौंपा गया

विदिषा में 100 वर्ष पूर्व केवल 4 व्यक्तियों ने की थी आर्य समाज शाखा की स्थापना 
शताब्दी वर्ष समारोह में चारों दिवस देषभर से पधारे प्रतिष्ठित विद्वान करेंगे आध्यात्मिक प्रवचन
विदिषा 7 नवम्बर 2019/ महर्षि दयानन्द सरस्वती ने राष्ट्रीय स्तर पर आर्य समाज की प्रतिष्ठापना 144 वर्ष पूर्व 7 अपै्रल 1875 को की थी। तत्पष्चात विदिषा में आर्य समाज शाखा की स्थापना 100 वर्ष पूर्व सन 1918 में हुई थी और इसे केवल 4 व्यक्तियों ने स्थापित किया था। ये थे, मुंषी भगवान स्वरूप सक्सेना, रामस्वरूप जौहरी, पूर्व सांसद बाबू रामसहाय सक्सेना और द्वारिका प्रसाद वर्मा। विदिषा में आर्य समाज की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 9 से 12 नवम्बर तक आयोजित भव्य वृहद शताब्दी समारोह के प्रथम दिवस 9 नवम्बर शनिवार को प्रातः 10.30 बजे कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ होगा। इस अवसर पर इसके पूर्व प्रातः 8 से 10 तक यज्ञ-भजन-प्रवचन, प्रातः 10.15 बजे ध्वजारोहण पश्चात 10.30 बजे विधिवत उद्घाटन होगा। इसी अवसर पर दीप प्रज्जवलन, मंगलाचरण, वेद मंत्रोच्चार, परिचय व स्वागत, शताब्दी स्मारिका विमोचन एवं आषीर्वाद-उदबोधन होंगे। तत्पष्चात दोपहर 2 बजे नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।  स्थानीय शाखा के संरक्षक सीताराम आर्य, प्रधान जयप्रकाष आर्य, मंत्री विष्वेन्द्र आर्य तथा प्रांतीय सभा के उप प्रधान दिनेष वाजपेयी ने बताया है कि समारोह में चारो दिवस नित्य-प्रतिदिन प्रातः 5.30 से 7 बजे तक रोहतक के स्वामी अमृतानन्द सरस्वती के पावन सानिध्य में क्रियात्मक योग साधना षिविर जारी रहेगा। इसके प्रषिक्षणदाता सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक तथा विदिषा जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक वेदप्रकाष शर्मा हैं। वहीं, चतुर्वेद शतकम् यज्ञ अंतर्गत चारों दिवस प्रतिदिन 8 से 10 बजे तक अनुष्ठान जारी रहेगा। इसमें होषंगाबाद के आचार्य आनन्द पुरूषार्थी यज्ञ ब्रह्मा, ब्रह्मचारी पूजा आर्य, मीनाक्षी आर्य, धुरंधर शास्त्री तथा दीपक शास्त्री वेद पाठ करेंगे। इसी अवसर पर स्वामी अमृतानंद सरस्वती तथा नई दिल्ली के डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार शास्त्री प्रवचन करेंगे और बरेली-उत्तरप्रदेष के पं.भानुप्रकाष शास्त्री तथा देवभूमि हरिद्वार-उत्तराखण्ड की सुश्री निकिता आर्य भजनोपदेष करेंगे। समारोह में प्रतिदिन 3 सत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में संस्कृत-संस्कृति सम्मेलन राष्ट्र सुरक्षा सम्मेलन नारी शक्ति तथा युवा सम्मेलन सहित यज्ञ से पर्यावरण शोधन विषय पर संगोष्ठी भी होगी।  

आर्य समाज शताब्दी वर्ष समारोह में विभिन्न कार्यक्रम 10 को

विदिषा 8 नवम्बर 2019/विदिषा में आर्य समाज की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 9 से 12 नवम्बर तक आयोजित भव्य वृहद शताब्दी समारोह के अंतर्गत चारो दिवस नित्य-प्रतिदिन प्रातः 5.30 से 7 बजे तक रोहतक के स्वामी अमृतानन्द सरस्वती के पावन सानिध्य में क्रियात्मक योग साधना षिविर जारी रहेगा। वहीं, चतुर्वेद शतकम् यज्ञ अंतर्गत चारों दिवस प्रतिदिन 8 से 10 बजे तक अनुष्ठान भी जारी रहेगा। समारोह में प्रतिदिन 3 सत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में संस्कृत-संस्कृति सम्मेलन राष्ट्र सुरक्षा सम्मेलन नारी शक्ति तथा युवा सम्मेलन सहित यज्ञ से पर्यावरण शोधन विषय पर संगोष्ठी भी होगी।   रविवार 10 नवम्बर को प्रथम सत्र में प्रातः 8 से 12.30 बजे तक 101 दम्पत्ति यजमानों के यजमानत्व में 25 कुण्डीय विष्व शांति महायज्ञ तथा भजन एवं प्रवचन होंगे। इसमें आचार्य आनंद पुरूषार्थी ब्रह्मा के स्वरूप में होंगे। इसी अवसर पर दिनेष वाजपेयी विदिषा तथा आचार्य उमेष शास्त्री शमषाबाद के संयोजन तथा डाॅ.धर्मेन्द्र कुमार शास्त्री नई दिल्ली की अध्यक्षता में यज्ञ एवं पर्यावरण संगोष्ठी होगी। इसमें स्वामी अमृतानन्द सरस्वती तथा श्री प्रकाष आर्य महू प्रमुख वक्ता होंगे। इसी दिवस द्वितीय सत्र में अपराह्न 2 से 5 तक डाॅ.श्रीमती सविता श्रीवास्तव भोपाल तथा श्रीमती कल्पना आर्य विदिषा के संयोजन तथा डाॅ.श्रीमती पुष्पाजंलि शर्मा भोपाल की अध्यक्षता में वर्तमान संदर्भ में नारी शक्ति की दषा, दिषा और सषक्तिकरण विषय पर नारी शक्ति सम्मेलन होगा, जिसमें धर्मेन्द्र शास्त्री नई दिल्ली, आचार्य श्रीमती गायत्री मीणा नोएडा तथा आचार्य श्रीमती राकेष शर्मा भोपाल प्रमुख वक्ता होंगे। 10 नवम्बर को रात्रि 7 से 10 बजे तक तृतीय सत्र में अतुल वर्मा भोपाल तथा अग्निवेष आर्य विदिषा के संयोजन तथा प्रकाष आर्य की अध्यक्षता में आयोजित गीत-भजन संध्या में पं.भानुप्रकाष शास्त्री बरेली, सुश्री निकिता आर्य हरिद्वार, पं.हरिओम शरण देवास तथा पं. कमलकिषोर शास्त्री बैरसिया अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

एग्री व्यापार एप से सही कीमत मिलेगी किसानों को

किसानों को फसल बोने से लेकर काटने तक मेहनत के अनुरूप अपनी उपज को विक्रय करने पर सही कीमत नही मिल पाती है इस समस्या के निदान हेतु विपणन संघ द्वारा एग्री व्यापार एप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से फसल विक्रय करने वाले किसानों को सही कीमत प्राप्त हो सकेगी। ऐसी व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी, विनोद उपाध्याय ने किसानों से आग्रह किया है कि गुणवत्ता उपज की जानकारी देकर उनकी कीमत देवें जिससे ई पेमेन्ट आफ के माध्यम से उपज को विक्रय कर उसकी सही राशि कृषकों को दी जाएगी। कृषक अपनी उपज को देश के किसी भी स्थान से एग्री व्यापार के माध्यम से विक्रय कर सकेंगे।

एग्री व्यापार एप
जिला विपणन अधिकारी श्री विनोद उपाध्याय द्वारा एग्री व्यापार एप क्या है के संबंध में बताया गया कि एग्री व्यापार एक ऑन लाइन ट्रेडिंग प्लेट फार्म है जिसे विपणन संघ द्वारा संचालित किया जा रहा है। सहकारिता की प्रतिष्ठित एवं शीर्ष संस्था होने के कारण एग्री व्यापार एप में कोई भी सहकारी समिति का सदस्य कृषक भाई अपना पंजीयन करा सकते है। इसके लिए एप में रजिस्ट्रेशन पेज पर अपना नाम, पता समिति सदस्य पंजीयन क्रमांक फसल एवं फसल प्रदाय का विवरण भरना होगा। संबंधित समिति द्वारा ऑन लाइन नीलामी के लिए जानकारी प्रेषित की जाएगी। इसके बाद व्यवसाई एवं अन्य खरीददार देश में कहीं से भी  बोली लगा सकते है। उपज में नीलाम की राशि एसएमएस के माध्यम से किसानों के मोबाइल पर भेजी जाएगी। किसान की सहमति उपरांत ही उपज का विक्रय किया जाएगा। 

आदिवासी युवाओं को रोजगार के लिए “स्पान्सर ए लाइफ स्कीम” शुरू

आदिवासी वित्त एवं विकास निगम ने प्रदेश के आदिवासी युवाओं को प्रायवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर दिलाने के लिये “स्पान्सर ए लाइफ” स्कीम शुरू की है।  स्कीम में कॉर्पोरेट क्षेत्र के सी.एस.आर. फण्ड का उपयोग किया जायेगा। स्कीम में वित्त विकास निगम प्रोफेशनल कोर्स के लिये युवाओं का चयन करेगा और उनका किसी योग्य संस्था में प्रवेश करायेगा। यह संस्था एनएसडीसी के माध्यम से चुनी गई संस्था होगी। इसके साथ ही, स्पान्सर संस्था किसी संस्था का नाम भी सुझा सकेगी। प्रशिक्षण के लिये चयनित युवक-युवतियों को वित्त विकास निगम स्टाइपेण्ड देगा। प्रशिक्षण 6 से 12 माह तक के होंगे। जो संस्थाएँ प्रशिक्षण दिलाना चाहती हैं, वे प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम, 35, श्यामला हिल्स, राजीव गांधी भवन, भोपाल, पिनकोड 462002 पर सम्पर्क कर सकती हैं। इसके अलावा कार्यालय के ई-मेल आई.डी. उकंअअदहीव/उच.हवअ.पद और फोन नम्बर 0755-2738699 और 2660672 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति गठित

vidisha news
राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति गठित की गई है। समिति का कार्यकाल 3 वर्ष होगा। प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा, आयुक्त उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा, कुलपति समस्त राष्ट्रीय सेवा योजनायुक्त विश्वविद्यालय, सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, जनसम्पर्क तथा ग्रामीण एवं पंचायत विभाग, भारत सरकार, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय केन्द्र भोपाल के प्रमुख, राहत आयुक्त, समन्वयक सूची में अंकित प्रशिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण प्रतिनिधि को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति में युवाओं से संबंधित दो स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ नई दिल्ली के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सेवा योजनायुक्त विश्वविद्यालय के समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक (विशेष आमंत्रित) को भी सदस्य बनाया गया है। राज्य एन.एस.एस. अधिकारी म.प्र. राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है। 

मध्य प्रदेश के हस्तशिल्पियों के लिये सुनहरा अवसर

मध्यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शिल्प कलाओं में संलग्न परम्परागत एवं प्रशिक्षित हस्तशिल्पियों को निरंतर रोजगार में संलग्न करने एवं आर्थिक सहायता दिलाये जाने के उद्देश्य से जरी जरदौजी, बेलमेटल, बांसशिल्प, लाख का डाटाबेस एकत्रित किया जा रहा है। इस हेतु संबंधित हस्तशिल्पि सहायक संचालक, जिला हाथकरघा कार्यालय पर सम्पर्क किया जा सकता है।

श्री गुरूनानक देव के प्रकाश-पर्व पर शासकीय कार्यालय भवनों पर होगी विद्युत सज्जा

 राज्य शासन ने श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश-पर्व के उपलक्ष्य में 12 नवंबर को प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय भवनों पर विद्युत-सज्जा किये जाने के निर्देश जारी किए हैं।

श्री गुरूनानक देव जी प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता हेतु पंजीयन प्रारंभ

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि गुरूनानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता वर्ष 2019-20 जिसमें कबड़्डी, हॉकी, कुश्ती, बास्केटबॉल, व्हालीवाल, खो-खो, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन फुटबाल, खेलों का आयोजन किया जाना है। इस हेतु 16 वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं बालिका अपना पंजीयन कार्यालय में जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल खेल परिसर स्टेडियम विदिशा में कार्यालयीन समय में एवं जिले के समस्त विकासखण्डों में विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक सिरोंज में केशव शर्मा, कुरवाई में अरविन्द राजपूत, बासौदा में कुमारी नूरजहां, शमशाबाद मेंं हनीफ खॉन, लटेरी में कुमारी ज्योति अहिरवार, ग्यारसपुर में गोपाल कुशवाह, विदिशा श्रीमती सपना शर्मा से सम्पर्क कर अपना पंजीयन 18 नवम्बर तक करा कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है। जिला खेल अधिकारी श्रीमती कुरील ने बताया कि खिलाड़ियों के मूल जन्म प्रमाण एवं अध्ययनतरत विद्यार्थियों के प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं अंक सूची ही मान्य होगीं। आयु की गणना 31 दिसम्बर 2019 तक मान्य की जाएगी। 

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं तथा महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से 50 हजार रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही योजना लागत की स्वीकृत इकाई पर 50 प्रतिशत अधिकतम 15 हजार रूपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य होना चाहिए। साथ ही आवेदक को जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक पूर्व में किसी बैंक या शासकीय संस्था से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित  कार्यालय, विदिशा रामद्वारा में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में   सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदक  SCWELFARE.MPONLINE.GOV.IN पर 30 नवम्बर 2019 नियत तिथि तक आवेदन कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: