जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु आज कॉपरेटिव कॉलेज एवं भारत सेवाश्रम संघ, सोनारी में मतदानकर्मियों हेतु आयोजित तीसरा चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज अंतिम दिन थाI इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा द्वारा उपस्थित मतदानकर्मियों का मार्गदर्शन किया गया एवं निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझने वाले अभ्यर्थियों को स्वीप डायरी भी प्रदान किया गया सभी मतदानकर्मियों को निदेशित किया गया कि मतदान हेतु आवश्यक कागजात तथा ईवीएम/वीवीपैट, सीयू, बीयू प्राप्त करने के पश्चात कलस्टर के लिए रवाना होंगे। सुव्यवस्थित मतदान संपन्न कराने हेतु मतदान कर्मियों को निम्न निर्देश दिए गए-
1. अपने-अपने कलस्टर से मतदान तिथि 07 दिसंबर के दिन प्रात: 5 बजे संबंधित बूथ पर पहुंच जाएंगे
2. पूर्वाहन 06:45 बजे तक मॉक पोल कर लेना है
3. 7 बजे से पोलिंग शुरू कराना सुनिश्चित करेंगे
4. हर 2 घंटे पर मतदान कर्मी अपने बूथ का रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे
5. मतदान के दौरान वीवीपैट खराब होने पर सिर्फ वीवीपैट ही बदला जाएगा
6. सीयू,बीयू खराब होने पर तीनों बदलें जाएंगे
7. नए सीयू,बीयू में नोटा सहित सभी उम्मीदवारों का मॉक पोल कराना सुनिश्चित करेंगे
8. मतदान कार्य के समाप्ति के उपरांत CLOSE बटन जरूर दबायें
सभी मतदानकर्मियों को निदेशित किया गया कि वे मतदाताओं के समक्ष अपना उत्तम आचरण बनाए रखेंगे साथ ही मतदान की गोपनियता भी सुनिश्चित करायेंगेI मतदान कार्य के समाप्ति के उपरांत उसी दिन सभी मतदान कर्मी वापस रिसिंविंग सेंटर, जमशेदपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगेI मतदान समाप्ति के उपरांत सभी मतदान कर्मी अपने पीठासीन अधिकारी के साथ रिसिविंग सेंटर मतदान सामग्री जमा कराने आएंगेI पीठासीन अधिकारी के आदेश के बिना कोई भी मतदान कर्मी (P1,P2,P3) विरमित नहीं होंगे, सभी मतदान सामग्री जमा हो जाने के उपरांत पीठासीन अधिकारी के आदेश पर मतदान कर्मी विरमित होंगे पीठासीन अधिकारी के आदेश की अवहेलना पर संबंधित मतदानकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी विधानसभा निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध हैI चुनाव प्रक्रिया के सफल संपादन हेतु सभी आवश्यक कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैंI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें