जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 में मुसाबनी प्रखंड के दिव्यांग मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उनके घऱ-घर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रहा है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ साथ बीएलओ द्वारा मतदान के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है। मुसाबनी प्रखंड में कुल 1215 दिव्यांग मतदाता है जिन्हें विशेष रूप से आमंत्रित पत्र एवं पास उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि मतदान के प्रति उनका रुझान बढे एवं सहयजता एवं सुहगता से मतदान कर सकें। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अचंलाधिकारी,मुसाबनी अजय कुमार रजक द्वारा आज लगभग 22 दिव्यांग मतदाताओं यथा शेख समसुर, शलिम अंसारी, नुरजहां, जुलेखा खातुन आदि के घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची-सह आमंत्रण पत्र दिया गया एवं आगामी 7 दिसंबर मतदान दिवस को सभी लोगों से मताधिकार के प्रयोग की अपील की गई। प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को शत प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराने के लिए निदेशित किया गया है। सभी आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना सुनिश्चित करेंगी। सभी सेविका एवं सहायिका को सभी दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क में रहने हेतु निदेशित किया गया है मुसबानी प्रखण्ड में कुल 1215 दिव्यांग मतदाता है जिसमें बूथ संख्या 271 में सबसे ज्यादा 51 दिव्यांग मतदाता हैं । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड के सभी बूथों में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए दिव्यांग रथ का व्यवस्था कराया गया है। इसके साथ-साथ दिव्यांग मित्र, दिव्यांगों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था रहेगी।
गुरुवार, 28 नवंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रण, घर-घर पहुंचाये जा रहे फोटोयुक्त मतदाता पर्ची
जमशेदपुर : दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रण, घर-घर पहुंचाये जा रहे फोटोयुक्त मतदाता पर्ची
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें