लखनऊ 01 नवम्बर, अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन केन्द्र के तौर पर स्थापित करने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लौहपुरूष बल्लभ भाई पटेल की तर्ज पर रामलला की प्रतिमा के निर्माण और विकास कार्यो के लिये 447 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट को मंजूरी दे दी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में सात प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा। वहां भगवान राम की विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा जिसके इर्द गिर्द डिजीटल लाइब्रेरी, सांस्कृतिक केन्द्र और फूड प्लाजा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र होंगे।उन्होने बताया कि सदर तहसील के मीरपुर देवा गांव में स्थापित होने वाली इस प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र के सौदर्यीकरण के 447 करोड़ रूपये की धनराशि मंजूर की है जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड रूपये जारी किये जायेंगे। महत्वाकांक्षी परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिये 61़ 3807 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।श्री शर्मा ने बताया कि भगवान राम की प्रतिमा गुजरात में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्टेचू आफ लिबर्टी से भी ऊंची होगी। इसके निर्माण के लिये सीएसआर फंड की भी मदद ली जायेगी।
शनिवार, 2 नवंबर 2019

राम की नगरी में योगी सरकार खर्च करेगी 447 करोड़
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें