राम की नगरी में योगी सरकार खर्च करेगी 447 करोड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 नवंबर 2019

demo-image

राम की नगरी में योगी सरकार खर्च करेगी 447 करोड़

yogi-adityanath_2017101311075855
लखनऊ 01 नवम्बर, अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन केन्द्र के तौर पर स्थापित करने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लौहपुरूष बल्लभ भाई पटेल की तर्ज पर रामलला की प्रतिमा के निर्माण और विकास कार्यो के लिये 447 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट को मंजूरी दे दी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में सात प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा। वहां भगवान राम की विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा जिसके इर्द गिर्द डिजीटल लाइब्रेरी, सांस्कृतिक केन्द्र और फूड प्लाजा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र होंगे।उन्होने बताया कि सदर तहसील के मीरपुर देवा गांव में स्थापित होने वाली इस प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र के सौदर्यीकरण के 447 करोड़ रूपये की धनराशि मंजूर की है जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड रूपये जारी किये जायेंगे। महत्वाकांक्षी परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिये 61़ 3807 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।श्री शर्मा ने बताया कि भगवान राम की प्रतिमा गुजरात में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्टेचू आफ लिबर्टी से भी ऊंची होगी। इसके निर्माण के लिये सीएसआर फंड की भी मदद ली जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *