रांची 07 दिसंबर, झारखंड में दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतदान में आज दोपहर एक बजे तक 45.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।राज्य कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन बीस सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 45.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इस दौरान सिसई (सु) सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 54.56 प्रतिशत रहा वहीं सबसे कम 33 प्रतिशत मतदान जमशेदुपर पश्चिम में हुआ है।इसके बाद बहरागोड़ा में 52.2 प्रतिशत घाटशिला (सु) में 49.9 प्रतिशत, पोटका (सु) में 48 प्रतिशत, जुगसलाई (सु) में 44.1 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्व में 34.9 प्रतिशत, सरायकेला (सु) में 46.23 प्रतिशत, चाईबासा (सु) में 40.12 प्रतिशत, मझगांव में 51.09 प्रतिशत, जगन्नाथपुर (सु) में 46.17 प्रतिशत, मनोहरपुर (सु) में 38.51 प्रतिशत, चक्रधरपुर (सु) में 46.41 प्रतिशत, खरसावां (सु) में 49.17 प्रतिशत, तमाड़ (सु) में 49.31 प्रतिशत, तोरपा (सु) में 43.57 प्रतिशत, खूंटी (सु) में 45.96 प्रतिशत, मांडर (सु) में 49.84 प्रतिशत, सिमडेगा (सु) में 45.4 प्रतिशत और कोलिबेरा में 46 प्रतिशत मतदान हुआ है।मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। बड़ी संख्या में लोग सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है। इस दौरान गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र में कुदरा पंचायत के बघनी गांव में मतदान केंद्र संख्या 36 पर आज सुरक्षा बल के जवानों और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत तथा कई जवानों के घायल होने की सूचना है। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि कुछ असामाजिक तत्व बूथ के आसपास जमा हो गए और कतारबद्ध मतदाताओं के बीच में खड़े होने लगे। इस पर पुलिस के जवानों ने उन्हें कतारबद्ध होकर मतदान करने को कहा तो वह उलझ गए। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों के पथराव में कई जवान घायल हो गए हैं।
शनिवार, 7 दिसंबर 2019
दोपहर तक झारखंड में 45.33 प्रतिशत मतदाताओं ने किया वोट
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें