नयी दिल्ली 30 दिसंबर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि सरकार ने देश के सभी मोबाइल ऑपरेटरों को ट्रायल के लिए 5जी स्पेक्ट्रम देने का फैसला किया है। श्री प्रसाद ने दिल्ली में गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने और तलाश करने की सुविधा से युक्त वेब पोर्टल ‘सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआरआर) की शुरुआत करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ट्रायल के तौर पर सभी मोबाइल ऑपरेटरों को 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध करायेगा। देश में पूर्णतया 5जी स्पेक्ट्रम पर आधारित मोबाइल सेवा शुरू करने में कुछ साल और लग सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोबाइल सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होगी, क्योंकि मोबाइल हैंडसेट सभी ऑनलाइन गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण ‘उपस्कर’ बन चुका है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग और ऑनलाइन भुगतान सहित विभिन्न डिजिटल सेवाओं के डिजिटल विस्तार के मद्देनजर अब मोबाइल नेटवर्क को दुरुस्त करना महत्वपूर्ण है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें