झारखण्ड : पांचवे और अंतिम चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

झारखण्ड : पांचवे और अंतिम चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कल

5th-phase-election-tomorow-jharkhand
रांची  (आर्यावर्त संवाददाता) : विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. इन सीटों के लिए स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विनय कुमार चौबे, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन सभी सीटों के लिए कुल 5389 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण क्षेत्र में 5120 मतदान केंद्र अवस्थित है. ये सभी मतदान केंद्र 4096 मतदान केंद्र भवनों में स्थित है. इन मतदान केंद्रों में कुल 40,05,287 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इन मतदाताओं में 20,49,921 पुरुष, 19,55,336 महिला, 30 थर्ड जेंडर और 93,779 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा आयु के 41,505 और 49,446 दिव्यांग मतदाता हैं. संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कृपानंद झा और  शैलेश कुमार चौरसिया भी मौजूद थे.

6 जिलों में अवस्थित हैं 16 विधानसभा सीटें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवे चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. इनमें साहेबगंज जिले में राजमहल, बोरियो औऱ बरहेट, पाकुड़ जिले में लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर, जामताड़ा जिले में नाला और जामताड़ा, दुमका जिले में शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और जरमुंडी, देवघर जिले में सारठ औऱ गोड्डा जिले में पोडैयाहाट, गोड्डा औऱ महगामा विधानसभा सीट शामिल है.

दिव्यांग मतदाताओं को दी जा रही विशेष सुविधा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही है. इसके तहत पांचवे चऱण में 16 सीटों पर होनेवाले चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए  मतदान केंद्रों में 2065 व्हील चेयर औऱ 7505  वोलेंटियर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने के लिए 2766 वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: