रांची 20 दिसंबर, झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में संथालपरगना की 16 विधानसभा सीटों के लिए 71.17 प्रतिशत मतदाताओं की बंपर वोटिंग से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाज कल्याण मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डॉ. लुईस मरांडी समेत 237 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गया, अब नतीजों को पता 23 दिसंबर को मतगणना के बाद चलेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज यहां बताया कि संथालपरगना की 16 सीटों राजमहल, बोरियो (सुरक्षित), बरहेट (सु), लिट्टीपाड़ा (सु), पाकुड़, महेशपुर (सु), शिकारीपाड़ा (सु), नाला, जामताड़ा, दुमका (सु), जामा (सु), जरमुंडी (सु), सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। इस दौरान 71.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्री चौबे ने बताया कि मतदान समाप्त होने पर नाला में सबसे अधिक 78.01 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले वहीं सबसे कम 59.73 प्रतिशत मतदान दुमका में हुआ है। इसके बाद राजमहल में 71.19 प्रतिशत, बोरियो (सु) में 71.58 प्रतिशत, बरहेट (सु) में 70.07 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा (सु) में 70.01 प्रतिशत, पाकुड़ में 76.1 प्रतिशत, महेशपुर (सु) में 74.81 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा (सु) में 73.25 प्रतिशत, जामताड़ा में 74.77 प्रतिशत, जामा (सु) में 65.27 प्रतिशत, जरमुंडी में 71.53 प्रतिशत, सारठ में 75.97 प्रतिशत,पोड़ैयाहाट में 69.61 प्रतिशत, गोड्डा में 68.54 प्रतिशत और महगामा में 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया।
शनिवार, 21 दिसंबर 2019
झारखण्ड : अंतिम चरण में संथालपरगना की 16 सीटों पर हुई जोरदार 71.17 प्रतिशत वोटिंग
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें