रांची, 20 दिसंबर, झारखंड विधानसभा चुनाव में 16 सीटों के लिए शुक्रवार को अंतिम चरण में कुल 71.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया लेकिन बड़ी बात यह थी कि 92.76 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अंतिम चरण में मतदान किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान में भी दिव्यांग मतदाताओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही। उन्होंने बताया कि 92.76 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी और उनकी मदद के लिए सात हजार से अधिक वालेंटियर्स तैनात थे। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व ले जाने के लिए 2766 वाहनों का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले चौथे चरण में लगभग 92 प्रतिशत, तीसरे चरण में 88.48 प्रतिशत, दूसरे चरण और पहले चरण में भी लगभग 84 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया था। उन्होंने बताया कि इस प्रकार पांच चरणों में हुए मतदान में 88.86 प्रतिशत दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
शनिवार, 21 दिसंबर 2019
झारखण्ड : दिव्यांग मतदाताओं ने 92.76 प्रतिशत मतदान किया
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें