जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) घाटशिला प्रखंड मुख्यालय में आज प्रखंड स्तरीय रबी कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष ने इस अवसर पर किसानों को रबी फसल यथा गेहूं, आलू, चना, सरसों आदि की खेती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रबी फसल का कैसे ज्यादा से ज्यादा उत्पादन किया जा सकता है साथ ही कीटनाशक का प्रयोग द्वारा कैसे रबी फसलों को सुरक्षित किया जा सकता है। इसके अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। उन्होने बताया कि इस बीमा योजना के तहत निबंधन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 है। इस बीमा योजना द्वारा फसल नुकसान से बचने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किया जाएगा। बीमा कंपनी रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले में गेहूं की खेती के लिए 71476 रुपए /हेक्टेयर बीमित राशि एवं 1072 रूपये/हेक्टेयर किसान को प्रीमियम देना है। इसके अलावा आलू की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 1,51,467 रूपए बीमित राशि है एवं 7573 रूपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राशि किसान को प्रीमियम के रूप में देना होगा। चने की खेती के लिए 37900 रुपए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि एवं 569 रू/प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि निर्धारित की गई है। इस अवसर पर पौधा संरक्षण पदाधिकारी सत्यनारायण साहू, रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बृजेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दिलीप कुमार बारिक, सभी जनसेवक, कृषक मित्र एवं कृषक उपस्थित थे।
बुधवार, 18 दिसंबर 2019
जमशेदपुर : प्रखंड स्तरीय रबी कृषि कार्यशाला
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें