रांची (आर्यावर्त संवाददाता) जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को झारखंड में नई सरकार के शपथ समारोह के दौरान दूसरे पंक्ति में बैठाने का मामला तुल पकड़ रहा है. जेवीएम के कार्यकर्ताओं का मानना है कि साजिश के तहत बाबूलाल को अपमानित किया गया है. सूबे के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के दौरान जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को दूसरी पंक्ति में बैठाने का मामला तुल पकड़ने लगा है. जेवीएम के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है जेवीएम के कार्यकर्ताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक सुनियोजित साजिश के तहत अपने शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को दुसरे पंक्ति में बैठाकर अपमानित किया गया है, जो जेएमएम के कार्यकर्ताओं से उम्मीद नहीं थी. इस संबंध में जेवीएम के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने बिना किसी शर्त के हेमंत सोरेन को समर्थन दिया, वहीं हेमंत सोरेन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें दूसरी पंक्ति में बैठाकर उनका अपमान किया. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री हैं और राज्य के सर्वमान्य नेता भी हैं, उनकी साफ-सुथरी छवि है. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन ने उन्हें दूसरी पंक्ति में बैठाकर अपमानित किया है. पार्टी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है. पार्टी इसकी निंदा करती है और आगामी 5 जनवरी को रांची में होने वाले झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस पर निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा. उन्होंने आशा किया कि हेमंत सोरेन इस प्रकार की गलती को दोबारा नहीं करेंगे.
सोमवार, 30 दिसंबर 2019
Home
झारखण्ड
बाबूलाल को दूसरी पंक्ति में बैठाना जेवीएम को नागवार गुजरा, कार्यसमिति की बैठक में होगी चर्चा
बाबूलाल को दूसरी पंक्ति में बैठाना जेवीएम को नागवार गुजरा, कार्यसमिति की बैठक में होगी चर्चा
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें