बंगलादेश में भारत विरोधी गतिविधि नहीं चलाने देगा बीजीबी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2019

बंगलादेश में भारत विरोधी गतिविधि नहीं चलाने देगा बीजीबी

bangladesh-will-not-permit-anti-indian-activity-bgb
नयी दिल्ली 29 दिसम्बर, बंगलादेश बार्डर गार्ड (बीजीबी) ने कहा है कि वह किसी भी संगठन को अपनी जमीन से भारत विरोधी गतिविधि नहीं चलाने देगा और इनमें लिप्त पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) और (बी.जी.बी.) के बीच आज यहां संपन्न हुए 49 वें महानिदेशक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन में इस बात पर सहमति बनी। सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व बी.एस.एफ के महानिदेशक विवेक जौहरी तथा बी.जी.बी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम ने किया। सम्मेलन में दोनों पक्षों ने अवैध रूप से घुसपैठ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की और घुसपैठ की संभावना वाले क्षेत्रों में गश्त तेज करने पर भी वे एकमत थे। सीमा पर बंगलादेशी नागरिकों की मौत की घटनाओं के बारे में यह सहमति बनी कि बीएसएफ के जवान जानलेवा हथियारों का इस्तेमाल नहीं करने की नीति का सख्ती से पालन करेंगे। यह भी कहा गया कि फायरिंग का विकल्प आत्मरक्षा के लिए ही किया जायेगा। भारत की ओर से स्पष्ट किया गया कि बीएसएफ नागरिकता के आधार पर अपराधियों के साथ भेदभाव नहीं करती। दोनों देशों के बीच इस तरह के सम्मेलन का आयोजन बीते कई दशकों से लगातार किया जा रहा है। वर्ष में दो बार होने वाले इस सम्मेलन का आयोजन बारी बारी किया जाता है पिछला सम्मेलन ढाका में हुआ था। दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों द्वारा सीमा पर एक मजबूत सुरक्षा प्रणाली की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से सीमा रक्षा तथा सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों का उचित निदान आपसी सहयोग और समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित किया जा रहा है। सम्मेलन में दोनों पक्षों के बीच बातचीत मादक पदार्थों, सोना, नकली मुद्रा तथा मवेशियों की तस्करी तक ही सीमित नहीं रही, सीमा सुरक्षा बल द्वारा भारत विरोधी समूहों के खिलाफ कार्रवाई, अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 150 गज के भीतर बाड़ का निर्माण, नागरिकों का अवैध आव्रजन, सीमा सुरक्षा बल कार्मिकों पर हमले तथा उनकी हत्याओं जैसे गंभीर विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया। वहीं भौगोलिक परिस्थितियों तथा प्राकृतिक कठिनाईयों के चलते उत्पन्न समस्याओं पर भी गहन अध्ययन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: