जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- अंचलाधिकारी मुसाबनी अजय कुमार रजक द्वारा आज कुईलीसुता, पारूलिया, दक्षिणी बादिया एवं पूर्वी बादिया पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होने सर्वप्रथम कुईलिसुता पंचायत भवन का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन खुला पाया गया लेकिन कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं थे जिसपर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पारूलिया पंचायत में मुखिया अशोक सोरेन से पंचायत भवन को दुरूस्त करने को कहा गया एवं उपस्थित पंजी की जांचोपरांत पाया गया कि वर्ष 2018-19 के जुलाई माह से अपडेट नहीं किया गया है। रोजगार सेवक द्वारा 7 रजिस्ट्रर की जांच की गई जिसमें काफी खामियां नजर आई जिसे दुरूस्त रखने का निदेश दिया गया। मनरेगा की एक योजना में जय किशन गिरी के जमीन पर मास्टर रोल में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं रहने के लिए स्पष्टीकरण किया गया। इसके अलावा प्रज्ञा केन्द्र के संचालक राजेश कुमार गिरी को एक सप्ताह के अन्दर प्रज्ञा केन्द्र को ठीक से संचालित करने का निदेश दिया गया, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पारूलिया पंचायत के निरीक्षण करने के बाद दक्षिणी बादिया पंचायत के निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन बंद पाये जाने पर पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण किया गया। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पूर्वी बादिया पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बीएफटी जोबा रानी एवं अन्य द्वारा पंचायत भवन की साफ-सफाई की जा रही थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत भवन को साफ-स्वच्छ रखने एवं सामाग्री को दुरूस्त करने का निदेश दिया गया।
गुरुवार, 19 दिसंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर :अधिकारी ने विभिन्न पंचायतों का दौरा कर पंचायत भवनों का किया निरीक्षण
जमशेदपुर :अधिकारी ने विभिन्न पंचायतों का दौरा कर पंचायत भवनों का किया निरीक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें