जमशेदपुर :अधिकारी ने विभिन्न पंचायतों का दौरा कर पंचायत भवनों का किया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

जमशेदपुर :अधिकारी ने विभिन्न पंचायतों का दौरा कर पंचायत भवनों का किया निरीक्षण

bdo-ispact-panchayat
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- अंचलाधिकारी मुसाबनी अजय कुमार रजक द्वारा आज कुईलीसुता, पारूलिया, दक्षिणी बादिया एवं पूर्वी बादिया पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होने सर्वप्रथम कुईलिसुता पंचायत भवन का निरीक्षण किया,  निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन खुला पाया गया लेकिन कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं थे जिसपर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पारूलिया पंचायत में मुखिया अशोक सोरेन से पंचायत भवन को दुरूस्त करने को कहा गया एवं उपस्थित पंजी की जांचोपरांत पाया गया कि वर्ष 2018-19 के जुलाई माह से अपडेट नहीं किया गया है। रोजगार सेवक द्वारा 7 रजिस्ट्रर की जांच की गई जिसमें काफी खामियां नजर आई जिसे दुरूस्त रखने का निदेश दिया गया। मनरेगा की एक योजना में जय किशन गिरी के जमीन पर मास्टर रोल में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं रहने के लिए स्पष्टीकरण किया गया। इसके अलावा प्रज्ञा केन्द्र के संचालक राजेश कुमार गिरी को एक सप्ताह के अन्दर प्रज्ञा केन्द्र को ठीक से संचालित करने का निदेश दिया गया, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पारूलिया पंचायत के निरीक्षण करने के बाद दक्षिणी बादिया पंचायत के निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन बंद पाये जाने पर पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण किया गया। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पूर्वी बादिया पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बीएफटी जोबा रानी एवं अन्य द्वारा पंचायत भवन की साफ-सफाई की जा रही थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत भवन को साफ-स्वच्छ रखने एवं सामाग्री को दुरूस्त करने का निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: