फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने से वृद्ध महिला को नहीं मिल रहा था पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास की राशि, बैंक प्रबंधक से बातचीत कर भुगतान कराया गया
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) घाटशिला प्रखंड अंतर्गत भादवा पंचायत में एक वृद्ध बिरहोर महिला का प्रधानमंत्री आवास एवं पेंशन की राशि का भुगतान नहीं होने का मामला प्रकाश में आने पर आज प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इस मामले की जांच उनके घर जाकर की गई। जांच के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित महिला की उम्र 90 वर्ष है, उनका फिंगर प्रिंट का निशान साफ-साफ पता नहीं चलता है एवं वो चलने फिरने में भी असमर्थ हैं जिस कारण वृद्ध महिला अपने प्रधानमंत्री आवास के किस्त की राशि बैंक से नहीं ले पाईं। इसके अलावा वे अपने पेंशन की राशि भी बैंक जाकर नहीं ले पा रही थी। इस दौरान बैंकिंग मित्र द्वारा भी उनके घर जाकर POS मशीन के माध्यम से उन्हें भुगतान किए जाने का प्रयास कराया गया लेकिन महिला का फिंगर प्रिंट POS मशीन में मैच नहीं करने के कारण उनका भुगतान नहीं हो पाया। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पहल करते हुए ग्रामीण बैंक, कशीदा के शाखा प्रबंधक को मामले की जानकारी दी गई तथा वृद्ध महिला को प्रधानमंत्री आवास की राशि का भुगतान करवाया गया ।इसके अलावा पेंशन के मामले का भी निपटारा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के इस पहल पर वृद्ध महिला एवं उनके परिजनों ने उनका आभार प्रकट करते हुए उनकी तारीफ की एवं कहा कि उनकी पहल से उनकी परेशानियों का समाधान हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें