बिहार : 21 दिसंबर के बिहार बंद के दौरान औरंगाबाद में अल्पसंख्यक समुदाय पर किया गया पुलिसिया जुल्म. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

बिहार : 21 दिसंबर के बिहार बंद के दौरान औरंगाबाद में अल्पसंख्यक समुदाय पर किया गया पुलिसिया जुल्म.

31 दिसंबर को भाकपा-माले व इंसाफ मंच की टीम का औरंगाबाद दौरा
bihar-band-polic-action
पटना 30 दिसंबर, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि सीएए-एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ 21 दिसंबर के आहूत बिहार बंद के दौरान न केवल पटना के फुलवारीशरीफ में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर कहर ढाया गया बल्कि औरंगाबाद में उससे भी वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया. बिहार बंद के दौरान पुलिस ने मुस्लिम मुहल्लों में घुसकर बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं और 46 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ये सभी लोग अभी तक जेल में बंद हैं. नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह यूपी की योगी सरकार की तरह काम कर रही है और बिहार में भी आतंक का राज कायम करना चाह रही है. 46 गिरफ्तार लोगों में 12 से 17 साल तक के बच्चे हैं. महिलाओं और बूढ़ों को पुलिस ने घसीटते हुए गिरफ्तार किया और जेल में डाल दिया. 22 लोगों को केवल सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर मैसेज फारवर्ड करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. यह बेहद निंदनीय है. भाकपा-माले व इंसाफ मंच की एक उच्चस्तरीय जांच टीम कल 31 दिसंबर को औरंगाबाद का दौरा करके इस मामले की संपूर्णता में जांच करेगी. जांच टीम में माले विधायक सुदामा प्रसाद, इंसाफ मंच के राज्य सचिव कयामुद्दीन अंसारी, अनवर हुसैन और औरंगाबाद माले जिला सचिव मुनारिक राम शामिल रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: