भाजपा ने हमेशा किसानों का सम्मान किया : योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

भाजपा ने हमेशा किसानों का सम्मान किया : योगी

bjp-respect-farmer-yogi
लखनऊ 23 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विपक्षी दलों पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा किसानों का सम्मान किया और अपनी शीर्ष वरीयता में रखा है । देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा किसानों के नेता के रूप में पहचान रखने वाले दिवंगत चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को किसानों का सम्मान किया। चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती पर मुख्यमंत्री ने विधान भवन प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिये केंद्र और राज्य सरकार लाभकारी योजना ला रही है ।वैज्ञानिक तरीकों से खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है । सरकार समय समय पर किसानों के लिये गोष्ठी का भी आयोजन करती है ताकि उन्हें वैज्ञानिक तरीके से खेती की आधुनिक जानकारी मिल सके ।उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने कभी किसानों की सुधि नहीं ली और उन्हें वोट बैंक माना । मुख्यमंत्री ने विधान भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद थे। चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सोमवार को प्रदेश में किसान सम्मान दिवस मनाया जा रहा है। विधान भवन परिसर में मौजूद किसानों को सम्मान के साथ किसान कृषि कैलेंडर भी दिया गया 

कोई टिप्पणी नहीं: