जमशेदपुर 23 दिसंबर, झारखंड के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने राज्य की 81 सीटों की जारी मतगणना में उनकी पार्टी के 53 सीटों पर पिछड़ने के बावजूद आज दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी। श्री दास ने यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि वह अभी रुझान और अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे लेकिन यह तो तय है कि झारखंड में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज शाम तक मतगणना के अंतिम परिणाम आने के बाद वह रांची में संवाददाता सम्मेलन करेंगे। जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी श्री दास ने पार्टी से बागी हुए पूर्व मंत्री सरयू के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, “यदि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में श्री राय का कोई प्रभाव होता तो मैं इस सीट से आगे नहीं चल रहा होता।” उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के अधिकांश सीटों पर पीछे चलने के बारे में पूछने पर कहा कि ऐसा भाजपा विरोधी मतों का ध्रुवीकरण होने की वजह से हो रहा है। गौरतलब है कि जारी मतगणना के अभी तक के रुझान में भाजपा के उम्मीदवार 81 में से महज 28 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि 53 सीटों पर कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), झारखंड विकास मोर्चा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।
सोमवार, 23 दिसंबर 2019
झारखंड में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी : रघुवर
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें