आर्मी एक्ट में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, इतने साल का होगा CDS का कार्यकाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2019

आर्मी एक्ट में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, इतने साल का होगा CDS का कार्यकाल

सरकार ने आर्मी एक्ट में बदलाव किया है. अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यकाल 3 साल होगा और रिटायरमेंट की उम्र 65 साल होगी. 
change-in-army-act-law
नई दिल्ली : सरकार ने आर्मी एक्ट में बदलाव किया है. अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यकाल 3 साल होगा और रिटायरमेंट की उम्र 65 साल होगी. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रविवार को एक बड़ी घोषणा की है. सशस्त्र बलों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए शाह ने रविवार को घोषणा की कि सरकार जल्द ही सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के लिए 100 दिन की छुट्टी देने की व्यवस्था करेगी. इसके साथ उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य कार्ड देगी. शाह ने यह घोषणा सीआरपीएफ के नए मुख्यालय के लिए आधारशिला रखने के बाद की. शाह ने कहा, "जब बल को सभी सुविधाओं से सुसज्जित इमारत मिलेगी तो इससे उनकी ड्यूटी के दौरान उनकी क्षमता, चौकसी और अलर्टनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी." उन्होंने कहा कि सरकार इस बात से अवगत है कि सीएपीएफ कर्मी जो निचले स्तर पर काम करते हैं, वे अपने परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारियों को उचित तरीके से पूरा करने में सक्षम नहीं हैं. शाह ने कहा, "हमने तय किया है कि हर जवान अपने परिवार के साथ 100 दिनों का समय बिताएगा." मंत्री ने कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि वह अपना यह वादा कब पूरा करेंगे लेकिन वह स्थिति को बदलने के लिए दृढ़ हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: