बिहार : धूमधाम से क्रिसमस मनाएं शाहपुर पल्ली में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बिहार : धूमधाम से क्रिसमस मनाएं शाहपुर पल्ली में

रात में केक काटकर व दिन में लड्डू वितरण करके क्रिसमस का जश्न भक्तों ने मनाया 
christmus-celebration-bihar
शाहपुर, बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली में धूमधाम से क्रिसमस समारोह मनाने की खबर है.पल्ली पुरोहित फादर विजय भास्कर बोज्जा ने कहा कि रात 7:00 बजे से एक फिल्म लाइफ ऑफ जीज़स दिखायी गयी.इस अवसर पर भक्तों को पापस्वीकार करने का समय मिला.अपना पापस्वीकार करके भक्तगण आनंद महसूस किए.क्रिसमस समारोह के अवसर पर 11 बजे से अर्द्धरात्रि मिस्सा शुरू हुआ.हजारों की संख्या में श्रद्धांलु भाग लिए.2 घंटे तक चले पवित्र मिस्सा में भक्तिभाव से लोग मग्न से भाग लिए.भक्ति गीत गाए और परमप्रसाद भी ग्रहण किए.पल्ली पुरोहित फादर विजय भास्कर बोज्जा के करकमलों से लोग परमप्रसाद ग्रहण किए.करीब 1 बजे मिस्सा समाप्त होने के तुरंत बाद प्रभु येसु के जन्मदिन पर Wishing Song गाया गया और केक काटकर  भक्तों के वितरण किया गया.इस तरह रात्रि समारोह खत्म हुआ. आज सुबह 8:00 बजे पापस्वीकार संस्कार के बाद 9:00 से मिस्सा शुरू हुआ.अपने उपदेश में फादर दोमनिक अमनल ने कहा कि ईसा मसीह इस संसार में मुक्ति का संदेश लेकर आए हैं.मुख्य याजक फादर दोमनिक अमलन थे.इस अवसर पर करीब 700 विश्वासीगण उपस्थित थे.मिस्सा के बाद नवयुवतियों के द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया.मौजूद लोगों के बीच में क्रिसमस लड्डू वितरण किया गया. घर जाने वालों को पल्ली पुरोहित फादर विजय भास्कर बोज्जा व फादर दोमनिक अमनल ने क्रिसमस यानी बड़ा दिन की शुभकामनाएं दी.

कोई टिप्पणी नहीं: