जामनगर, बीजेपी की सरकार है गुजरात में.हमलोग खुशी से रहते हैं किसी तरह का खौफ नहीं है.इसी के आलोक में क्रिसमस त्योहार को विस्तार करके पड़ोसी तक ले गए हैं.क्रिसमस के नाम पर एकता और शांति का प्रतार व विस्तार करना है. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सीट एण्ड डॉ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. हां अपने पड़ोसी को अपने समान प्यार दर्शा रहे हैं एडवर्ड सिंह. एडवर्ड सिंह,बेतिया के मूल निवासी हैं.स्वर्गीय क्लेमेंट स्तानिसलाउस के पुत्र व स्वर्गीय स्तानिसलाउस सिंह मास्टर के पौत्र हैं.अभी गुजरात में रहते हैं. इनकी पत्नी का नाम टेरेसा प्रजायुक्ति इग्नासियुस है.पीटर इग्नासियुस की सुपुत्री हैं. पश्चिम बंगाल के कल्याणी में रहते हैं.यहां पर एडवर्ड जामनगर में यूपीएस शीप एण्ड फ्लिट कारगो में कार्यरत हैं. आज एडवर्ड के परिवार वालों ने बच्चों को स्वादिष्ट नास्ता कराया. मालूम हो कि टेरेसा प्रजायुक्ति इग्नासियुस ट्यूशन क्लास चलाती हैं .क्रिसमस त्योहार के अवसर पर 35 बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.इसमें भाग लेने वाले बच्चे गैर ईसाई के थे जो क्रिसमस कैरोल सॉग पेश किए. एडवर्ड सिंह, बेतिया के मूल निवासी हैं.स्वर्गीय क्लेमेंट स्तानिसलाउस के पुत्र हैं.स्वर्गीय स्तानिसलाउस सिंह मास्टर के पौत्र हैं.अभी गुजरात में रहते हैं. इनकी पत्नी का नाम टेरेसा प्रजायुक्ति इग्नासियुस है.पीटर इग्नासियुस की सुपुत्री हैं. पश्चिम बंगाल के कल्याणी में रहते हैं.यहां पर एडवर्ड जामनगर में संत मेरी चर्च में क्रिसमस मास सुने. सीट एण्ड डॉ प्रतियोगिता में बच्चों ने क्रिसमस कार्ड बनाएं.कार्ड बनाने वाली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार Vishwam को मिला.दूसरा पुरस्कार mishwa और तीसरा पुरस्कार kelcy को मिला.बड़े बच्चों में प्रथम पुरस्कार priyanshi,दूसरा पुरस्कार शिवराज और आयुष संयुक्त रूप से पुरस्कृत हुए.तृतीय पुरस्कार pushpraj सिंह जडेजा को मिला. इसके पूर्व बच्चों ने क्रिसमस के 12 दिनों के संदर्भ में कार्यक्रम प्रदर्शन किया.Chote baccho ka ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार डांस पेश किए. बच्चियों ने जुब़ा जुब़ा पर डांस किया. सभी को घर का बना गुलाब जामुन.. निमकी..कोल्ड ड्रिंक, केक के रूप में स्वादिष्ट नास्ता पेश किया गया.
शनिवार, 28 दिसंबर 2019
अपने पड़ोसी को अपने समान प्यार कर : एडवर्ड
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें