जयपुर, 22 दिसम्बर, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) तुरंत निरस्त करने की मांग की है। श्री गहलोत ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह धमकाने की भाषा बोल रहे हैं। ऐसी स्थिति में जब शांति बहाल करने की जरूरत है, वे लोगों की सम्पत्ति जब्त कर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि जामिया इस्लामिया से शुरु हुआ जनआक्रोश देशभर मेें फैल गया है। इसमें सभी जाति और धर्मों के लोग हैं। आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। उन्होेंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के जरिए अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। इस बिल से सभी धर्मों के लोग परेशान हैं। हालात बिगड़ रहे हैं। श्री गहलोत ने कहा कि हमारा शांतिमार्च पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रहेगा। सर्वदलीय शांतिमार्च में सात दलों सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हैं। इसमें किसी तरह की नारेबाजी नहीं हाेगी।
रविवार, 22 दिसंबर 2019
नागरिकता संशोधन कानून को निरस्त करे सरकार : गहलोत
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें