जयपुर, नौ दिसंबर, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि 14 दिसंबर को नयी दिल्ली में प्रस्तावित पार्टी की रैली ऐतिहासिक होगी और इससे देश भर में मजबूत संदेश जाएगा। यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा, ‘‘14 तारीख को हम ऐतिहासिक रैली करने जा रहे हैं। जब जब दिल्ली बुलाया गया राजस्थान के लोगों ने हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। 50 हजार से ज्यादा लोग राजस्थान से दिल्ली की रैली में भाग लेने जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस रैली से देश की भावी राजनीति को एक नयी दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखे। कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली आहूत की है जिसमें देश भर से उसके कार्यकर्ता भाग लेंगे। फिल्म 'पानीपत' को लेकर जारी विवाद पर पायलट ने कहा कि इतिहास में योगदान रखने वाली किसी भी हस्ती का चरित्र चित्रण पूरी तरह सत्यापति कर अच्छे से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘तथ्यों से परे होगा तो स्वाभाविक है कि लोगों को तकलीफ होगी। मेरी अपील है कि हिंसा का रास्ता न अपनाए। तत्कालीन महाराजा सूरजमल को गलत ढंग से पेश किया गया है तो वह गलत है। इतिहास को तोड़ा मरोड़ा नहीं जाना चाहिए।’’
सोमवार, 9 दिसंबर 2019
कांग्रेस की दिल्ली रैली ऐतिहासिक होगी : पायलट
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें