कांग्रेस की दिल्ली रैली ऐतिहासिक होगी : पायलट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

कांग्रेस की दिल्ली रैली ऐतिहासिक होगी : पायलट

congress-delhi-rally-historical-pilot
जयपुर, नौ दिसंबर, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि 14 दिसंबर को नयी दिल्ली में प्रस्तावित पार्टी की रैली ऐतिहासिक होगी और इससे देश भर में मजबूत संदेश जाएगा। यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा, ‘‘14 तारीख को हम ऐतिहासिक रैली करने जा रहे हैं। जब जब दिल्ली बुलाया गया राजस्थान के लोगों ने हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। 50 हजार से ज्यादा लोग राजस्थान से दिल्ली की रैली में भाग लेने जाएंगे।’’  उन्होंने कहा कि इस रैली से देश की भावी राजनीति को एक नयी दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखे। कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली आहूत की है जिसमें देश भर से उसके कार्यकर्ता भाग लेंगे। फिल्म 'पानीपत' को लेकर जारी विवाद पर पायलट ने कहा कि इतिहास में योगदान रखने वाली किसी भी हस्ती का चरित्र चित्रण पूरी तरह सत्यापति कर अच्छे से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘तथ्यों से परे होगा तो स्वाभाविक है कि लोगों को तकलीफ होगी। मेरी अपील है कि हिंसा का रास्ता न अपनाए। तत्कालीन महाराजा सूरजमल को गलत ढंग से पेश किया गया है तो वह गलत है। इतिहास को तोड़ा मरोड़ा नहीं जाना चाहिए।’’

कोई टिप्पणी नहीं: