जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के निमित्त मतगणना हेतु नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक का आज तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम एक्सएलआरआई सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उपस्थित मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक को उनके दायित्वों से अवगत कराया तथा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप मतगणना कार्य के संपादन हेतु कहा। उन्होने कहा कि मतगणना में समय कुछ ज्यादा लगे तो तनाव ना लें बल्कि पूरी तन्मयता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। राजनीतिक दलों के काउंटिग एंजेट की संतुष्टि का ध्यान रखें, किसी को शिकायत का मौका ना दें। मतगणना कार्य के सफल संपादन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी ऐसे में रूल बुक को फॉलो करें। किसी भी तरह के शंका होने पर संबंधित वरीय पदाधिकारी से जरूर परामर्श लें। पहचान पत्र के साथ ही काउंटिंग हॉल में प्रवेश करें।
1. प्रत्येक counting table पर एक counting supervisor एवं एक counting assistant नियुक्त होंगे, साथ ही एक counting micro observer भी नियुक्त किये जायेंगे।
2. विधानसभावार कमरे निर्धारित हैं, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना समाप्ति के उपरांत 5 मतदान केंद्रो के वीवीपैट के पेपर स्लीप की भी गणना की जाएगी
3. प्रत्येक विस के 5 मतदान केन्द्रों का निर्धारण आरओ के द्वारा रेंडमाइजेशन से किया जाएगा
4. राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट भी उपस्थित रहेंगे, उनकी उपस्थिति में मतगणना कार्य किया जाएगा
1. मतगणना की तिथि को निर्धारित समय पर को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचना सुनिशचित करेंगे
2. नियुक्ति पत्र तथा फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर चलेंगेI
3. मोबाइल फोन लेकर को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्रवेश प्रतिबंधित होगाI
4. कॉलेज परिसर में धूम्रपान, गुटखा, पान, शराब आदि का सेवन प्रतिबंधित होगा तथा किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर आना भी वर्जित होगाI
5. मतगणना कक्ष में पानी का बोतल, पेय पदार्थ, खाद्य सामग्री पैकेट वर्जित होगाI
6. मतगणना प्रारंभ होने के बाद मतगणना समाप्ति के पश्चात ही अपना निर्धारित टेबुल छोड़ें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें