जिले में खुलेंगे 15 धान खरीदी केन्द्र
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम जिले में धान अभिप्राप्ति हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति कि बैठक आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। किसानों को उनके उपज का सही मूल्य प्राप्त हो इसको ध्यान में रखते हुए उपायुक्त द्वारा अविलंब धान अभिप्राप्ति हेतु खरीदी केंद्र खोलने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त ने किसानों को समयावधि में भुगतान कराने का निर्देश दिए। उन्होंने धान अभिप्राप्ति के क्रम में किसानों कि शिकायत एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय ग्रीवांस कोषांग गठन करने एवं उसका नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। जिले में पूर्व कि तरह ही 15 धान खरीदी केन्द्र खुलेंगे जहां सुविधानुसार किसान अपनी उपज बेच सकेंगे। किसानों को उनके उपज के हिसाब से सरकार द्वारा निर्धारित दर से भुगतान किया जाएगा। आज की बैठक में अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा,विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिन्दी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें