जमशेदपुर : आल इंडिया माइनरिटी फ्रंट माँग पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : आल इंडिया माइनरिटी फ्रंट माँग पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की

demand-leagal-action-minority-front-jamshedpur
जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा)  : मानगो गांधी मैदान में शुक्रवार को आल इंडिया माइनरिटी फ्रंट की सभा में पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता दुलाल भुइँया के द्वारा मारवाड़ी समाज के खिलाफ की गयी टिप्पणी से समाज के लोगों मे काफी रोष है । शनिवार को उपायुक्त के अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त से मिलकर लिखित शिकायत की और माँग पत्र सौंपकर कानूनी कार्यवाही की मांग की । मानगो गांधी मैदान में दुलाल भुइयां ने कहा था कि सरकार ने उन पर 60 से अधिक मामले दर्ज किये ।आय से अधिक मामले में जेल भेजा।  दुलाल भुइयां  लोगों से पुछना चाह रहे थे कि क्या सरकार ने कभी किसी मारवाड़ी को आय से अधिक संपत्ति रहते हुए किसी मारवाड़ी को जेल भेजा है ।इस पर मारवाड़ी समाज ने कहा कि मारवाड़ी समाज व्यवसाय एवं उधोग के जरिये संपत्ति अर्जित करता है ।रोजगार मुहैया कराता है । सामाजिक सरोकार मे भी  अग्रणी भूमिका रहती है । यह समाज देश की अर्थव्यवस्था की रीढ है ।पूर्व मंत्री पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चला ,जिसमें उन्हें जेल हुई ।इसमें मारवाड़ी समाज की कोई भूमिका नहीं है ।पूर्व मंत्री से मारवाड़ी समाज ने पुछा कि उन्होंने जो संपत्ति अर्जित की ।वह कहाँ से आयी है ,उसका स्रोत किया है ? ज्ञापन सौंपने वालों मेंशामिल थे  जमशेदपुर चेम्बर आफ कामर्स  के संरक्षक मोहनलाल अग्रवाल ,अध्यक्ष आलोक चौधरी , मुरली धर केडिया , निर्मल काबरू ,उमेश शाह ,अशोक मोदी ,पंकज छाछवरीया , दीपक भालोटिया ,संतोष अग्रवाल ,श्रवण मित्तल , श्रवण देबुका ,  महावीर अग्रवाल ,विजय खेमका , ,आकाश शाह ,समेत समाज के क ई प्रतिष्ठित लोगा शामिल थे । इस मुद्दे को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल के नेतृत्व में मानगो चौक पर दुलाल भुइयां का पुतला दहन किया गया ।संतोष अग्रवाल ने कहा कि मारवाडी मेहनत करनेवाले लोग हैं ।दुलाल भुइयां लिखित माफी मांगे, नहीं तो शहरव्यापी आंदोलन किया जायेगा । भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह ने भी दुलाल भुइयां के बयान को निंदनीय बताया । अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार झा ने दुलाल भुइयां के बयान को राष्ट्र हित और राज्य हित मे  गलत ठहराया है और कहा है कि राज्य के मुखिया से माँग कि है वे अपने दल के नेता और कार्य कर्ता को संयमित और अनुशासन में रहने का शिष्टाचार ज्ञान दें । जे एम एम के नेता संयमित मे रहना सीखें । ऐसा नहीं है कि महागठबंधन के प्रत्याशी को जीताने मे सभी समाज के लोगों की सराहनीय भूमिका है । इस बात का भी ध्यान महागठबंधन के नेताओं को रखना होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: