मुंबई 22 दिसंबर, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ शादी करने की वजह बतायी है। दीपिका और रणवीर की शादी को एक साल हो गए हैं। दीपिका का नाम कई लोगों से जुड़ा लेकिन उन्होंने रणवीर को ही उन्होंने अपना जीवनसाथी चुना। पहली बार जब दीपिका और रणवीर के बीच मुलाकात हुई थी तब ये दोनों किसी दूसरे के साथ रिश्ते में थे, लेकिन ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ के सेट पर दोनों का साथ में काम करना उन्हें नजदीक ले आया। गंभीर प्रवृति की दीपिका को रणवीर का फन लविंग नेचर पसंद आया और वह उनकी ओर आकर्षित हुईं। इस दौरान यह दोनों ही सितारे सिंगल थे। दीपिका ने कहा कि उन्होंने रणवीर से शादी का फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह उन्हें सपॉर्ट करने के साथ ही उनके काम का सम्मान करते हैं। दीपिका ने बताया कि आज रणवीर की जो सक्सेस है और वह जो कमाई करते हैं वह सात साल पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है। उस समय दीपिका के पास न सिर्फ रणवीर से ज्यादा काम था बल्कि वह पैसे भी ज्यादा कमाती थीं। दीपिका ने बताया कि कई बार ऐसा होता था कि वह इतनी बिजी हो जाती थीं कि वह घर तक नहीं आ पाती थीं। लेकिन कुछ भी उनके और रणवीर के रिश्ते के बीच में नहीं आ सका। इस बात ने उन्हें अलग अनुभव करवाया और उन्होंने रिश्ते को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
रविवार, 22 दिसंबर 2019
दीपिका ने रणवीर संग शादी करने की बतायी वजह
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें