मधुबनी : मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी ने तैयारियों का किया मुआयना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

मधुबनी : मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी ने तैयारियों का किया मुआयना

dm-inspaction-cm-programe-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिलावार द्वितीय चरण के जल-जीवन-हरियाली यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर दिनांक 12.12.2019 को राजनगर अंचल के सिमरी पंचायत में आगमन को मंगलवा को  श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सिमरी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुश्री कामिनीबाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, श्री बुद्धप्रकाश, भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, सदर मधुबनी, श्री मधुकांत मंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी, श्री सूर्य प्रकाश राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के द्वारा सघन वृक्षारोपण की अकीरा मियावाकी पद्धति, पंचायत सरकार भवन में टेरेस गार्डेनिंग, मौसम आधारित कृषि संबंधी एवं अन्य विभागों के प्रदर्शनी का अवलोकन किया जायेगा। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जल-जीवन-हरियाली एवं निश्चय एवं अन्य योजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। मौसम आधारित कृषि संबंधी प्रदर्शनी के तहत जलवायु परिवत्र्तन के अनुकूल कृषि यथा जीरो टीलेज पद्धति से गेहूॅ, धान, मसूर आदि फसल की खेती तथा फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों यथा हैप्पी सीडर, स्ट्राॅरीपर, स्ट्राॅबेलर तथा कृषि यांत्रिकरण बैंक आदि का प्रदर्शन भी किया जायेगा। फसल चक्र के अनुसार खरीफ, रबी एवं गरमा मौसम में की जानेवाली फसलों हेतु मृदा स्वास्थ्य कार्ड का निर्माण भी किया जायेगा।  इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में नवान्मुखी कार्यक्रम के तहत टेरेस गोर्डेनिंग/भर्टिकल गार्डेनिंग/हैगिंग गार्डेनिंग/हाईड्रोपोनिक खेती/सौर उर्जा चालित शीतगृह आदि का भी प्रदर्शनी लगाया जायेगा। ड्रीप सिंचाई पद्धति एवं मल्चिंग पद्धति द्वारा कम लागत में सब्जी, पुष्प आदि की खेती का भी प्रदर्शनी लगाया जायेगा। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा सिमरी पंचायत सरकार भवन के पूर्ण क्रियान्वयन का भी शुभारंभ किया जायेगा। विद्युत विभाग, मधुबनी के द्वारा इ-काॅस्ट के तहत सोलर प्लेट द्वारा विद्युत आपूर्ति का प्रदर्शनी लगाया जायेगा। शिक्षा विभाग के द्वारा उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान का प्रचार-प्रसार  किया जायेगा।  मुख्यमंत्री  के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विभागों यथा-समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं राजस्व विभाग के स्टाॅल का निरीक्षण भी किया जायेगा। तत्पश्चात जल-जीवन-हरियाली, शराबबंदी, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन पर दिनांक 19.01.2020 को होनेवाली मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर पूर्वाभ्यास भी निरीक्षण किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: