मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मुख्यमंत्री के 12 दिसंबर को राजनगर अंचल के सिमरी पंचायत का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन एवं स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, श्री बुद्धप्रकाश, भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, सदर मधुबनी, श्री मधुकांत मंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी, श्री सूर्य प्रकाश राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0) मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, मधुबनी समेत जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा पंचायत सरकार भवन के क्रियान्वयन का भी शुभारंभ किया जायेगा। साथ ही जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित तालाब के किनारे वृक्षारोपण, सौदर्यीकरण एवं उड़ाही, जल संचयन, पर्यावरण संतुलन के लिए किए जा रहे उपायों का डिमान्स्ट्रेशन, कस्टम हायरिंग, ड्रीप एरिगेशन, तथा नषामुक्ति, बाल विवाह एव दहेज उन्मूलन थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा किया जायेगा। साथ ही जिला स्तरीय सभी प्रमुख विभाग यथा-कृषि, स्वास्थ्य, जीविका, आई0सी0डी0एस0, मत्स्य, वन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य प्रमुख विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाया जायेगा। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा निदेश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन, सिमरी में पदस्थापित सभी कर्मी अपने-अपने विभाग से संबंधित अद्यतन अभिलेंखों के साथ अपने कत्र्तव्यों का पालन करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो का निष्पादन जिम्मेदारीपूर्वक करने का निदेश दिया गया।
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019
मधुबनी : मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें