प्रत्येक वर्ष 75 हजार से अधिक लोग पेंशन का इंतजार करते हुए मर जाते हैं: राऊत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

प्रत्येक वर्ष 75 हजार से अधिक लोग पेंशन का इंतजार करते हुए मर जाते हैं: राऊत

75-thousand-people-die-while-waiting-for-pension-raut
नयी दिल्ली, 05 दिसंबर, सेवानिवृत कर्मचारियों के संगठन‘ ईपीएस 95 नेशनल एक्शन कमेटी’ ने कहा है कि भविष्य निधि कर्मचारी संगठन एक धोखेबाज संस्था है जिसने पेंशनरों की कमाई को लूटकर वृद्धों को मरने के लिए छोड़ दिया है और प्रत्येक वर्ष 75 हजार से अधिक पेंशनर्स अपनी पेंशन का इंतजार करते हुए मर जाते हैं।संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत(सेवानिवृत) ने गुरुवार को यहां जंतर मंतर पर धरना दे रहे हजारों पेंशनभोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनराें के छह दिसंबर को भीकाजी कामा पर प्रस्तावित आंदोलन पर पटियाला हाऊस अदालत के रोक लगाए जाने से साफ हो गया है कि ईपीएफओ इन पेंशनरों का सामना करने से डरती है।उन्होंने कहा कि ईपीएफओ के पास हर साल एक लाख करोड़ रूपए जमा होते हैं और इसके खाते से हर साल पेंशन पर खर्च होने वाली राशि चार लाख 12 हजार करोड़ रूपए खर्च होते हैं।गौरतलब है कि सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर 2018 तक देश में सेवानिवृत कर्मचारियों की संख्या 63,28,240 थी और 31 मार्च 2018 तक ईपीएफओ का पेंशनर्स कार्प्स फंड़ 13,33,225 करोड़ रूपए था जिस पर सालाना ब्याज 30 हजार करोड़ रूपए प्राप्त हाेता है और केन्द्र सरकार के पास 43 हजार करोड़ रूपए की राशि जमा है जिस पर कोई दावा नहीं किया गया है।उन्हाेंने कहा कि भीकाजा कामा पर प्रदर्शन करने से क्या हम किसी को नुकसान पहुंचा सकते थे और 70 वर्ष का बुजुर्ग उन्हेंं क्या नुकसान पहुंचा सकता है।श्री राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूनतम पेंशन एक हजार रूपए देने का वादा किया था लेकिन 28 लाख पेंशनरों को यह कभी नहीं मिली है। अपनी मांगोें के समर्थन में लाखोंं पेंशनर अब सात दिसंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ मार्च करेंगे और रामलीला मैदान पर ‘रास्ता रोको अभियान’ का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: