पार्थिव शरीर का दफन केरल में होगा अभी उनको मुजफ्फरपुर में दर्शनार्थ रखा गया
लतौना, आज ईसाई समुदाय दुखित हैं.इनके बीच से पल्ली पुरोहित फादर मैथ्यू परलोक सिधार चुके.दुख देकर चुपके से शनिवार को चले गए.पल्ली पुरोहित फादर मैथ्यू ओ एम और धर्म प्रचारक हाबिल अंथोनी बाइक से खोरिया पल्ली जा रहे थे. बताया जाता है कि धर्म प्रचारक हाबिल अंथोनी बाइक चला रहे और पल्ली पुरोहित फादर मैथ्यू पीछे बैठे थे.यकायक टेम्पों सामने आ जाने से बाइक और टेम्पों के बीच भिड़ंत हो गयी. चपेट में फादर पड़ गए और सिर में जोरदार चोट लगी और शरीर पर टेम्पों चढ़ गया.वहीं धर्म प्रचारक घायल हो गये.दोनों को उठाकर त्रिवेणीगंज के एक निजी चिकित्सक के पास लिया गया.निजी चिकित्सक ने सुपौल रेफर कर दिया. हॉस्पिटल ले जाते फादर दम तोड़ दिए. वे 50 साल के थे.इसके पूर्व रक्तस्त्राव भी हुआ. धर्म प्रचारक हाबिल अंथोनी का इलाज सुपौल हॉस्पिटल में हो रहा है.वे खतरे से बाहर हैं. बताया जाता है कि 'येसु समाज' के अधीन लतौना पल्ली था. पटना प्रोविंश के प्रोविंशिएल ने लतौना पल्ली को मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत को सौंप दिया था. तब मुजफ्फरपुर धर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में फादर मैथ्यू ओ एम लतौना पल्ली के प्रथम धर्मप्रांतीय पल्ली पुरोहित बनकर आए थे.अभी तीन माह पूर्व ही फादर पल्ली पुरोहित बनकर आए थे.यहां पर आयोजित शिक्षक दिवस को बेहतर ढंग से मनाने का प्रबंधन किए थे. बताया जाता है कि फादर मैथ्यू ओ.एम.का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उपस्थित फादर को सौंप दिया गया.वहां से पार्थिव शरीर को मुजफ्फरपुर धर्माध्यक्ष लाया गया. यहां पर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है.यहां से फादर का शव को केरल लिया जाएगा.वहां पर उनका पैतृक स्थान है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें