जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) सरायकेला के इंदिरा कॉलोनी में बस्ती के तीन घरों में भीषण आग लग गई. जहां एक घर पूरी तरह से जलकर खाख हो गया. जिससे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं, स्थानीय और दमकलकर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत वार्ड 17 के इंदिरा कॉलोनी में सोमवार को अहले सुबह भीषण आग लग गई. जिससे एक घर जलकर पूरी तरह से खाख हो गया. वहीं, आग लगते ही पूरे बस्ती में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन संकीर्ण रास्ता होने के कारण दमकलकर्मी दूर से ही पानी पहुंचाने का प्रयास करते रहे. मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद और आदित्यपुर थाना के पुलिस पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग करते नजर आए लेकिन तबतक सबकुछ जलकर खाख हो चुका था. वहीं, आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है. बता दें कि जिन घरों में आग लगी थी वे सभी मजदूरी करने गए थे. इसी बीच आग लगने की सूचना पर सभी मजदूरी छोड़ वापस घरों पर लौटे. मगर तबतक सबकुछ स्वाहा हो चुका था. स्थानीय लोगों के सहयोग और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया नहीं तो घना बस्ती होने के कारण यहां भी भीषण आगजनी की घटना घटित हो सकती थी.
सोमवार, 9 दिसंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : टला बड़ा हादसा, सरायकेला में तीन घरों में लगी आग, एक घर जलकर पूरी तरह खाक
जमशेदपुर : टला बड़ा हादसा, सरायकेला में तीन घरों में लगी आग, एक घर जलकर पूरी तरह खाक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें