जमशेदपुर : टला बड़ा हादसा, सरायकेला में तीन घरों में लगी आग, एक घर जलकर पूरी तरह खाक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : टला बड़ा हादसा, सरायकेला में तीन घरों में लगी आग, एक घर जलकर पूरी तरह खाक

fire-saraykela
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) सरायकेला के इंदिरा कॉलोनी में बस्ती के तीन घरों में भीषण आग लग गई. जहां एक घर पूरी तरह से जलकर खाख हो गया. जिससे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं, स्थानीय और दमकलकर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत वार्ड 17 के इंदिरा कॉलोनी में सोमवार को अहले सुबह भीषण आग लग गई. जिससे एक घर जलकर पूरी तरह से खाख हो गया. वहीं, आग लगते ही पूरे बस्ती में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन संकीर्ण रास्ता होने के कारण दमकलकर्मी दूर से ही पानी पहुंचाने का प्रयास करते रहे. मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद और आदित्यपुर थाना के पुलिस पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग करते नजर आए लेकिन तबतक सबकुछ जलकर खाख हो चुका था. वहीं, आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है. बता दें कि जिन घरों में आग लगी थी वे सभी मजदूरी करने गए थे. इसी बीच आग लगने की सूचना पर सभी मजदूरी छोड़ वापस घरों पर लौटे. मगर तबतक सबकुछ स्वाहा हो चुका था. स्थानीय लोगों के सहयोग और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया नहीं तो घना बस्ती होने के कारण यहां भी भीषण आगजनी की घटना घटित हो सकती थी.

कोई टिप्पणी नहीं: