रांची 20 दिसंबर, झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में संथालपरगना की 16 विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो (सुरक्षित), बरहेट (सु), लिट्टीपाड़ा (सु), पाकुड़, महेशपुर (सु), शिकारीपाड़ा (सु), नाला, जामताड़ा, दुमका (सु), जामा (सु), जरमुंडी (सु), सारथ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जारी मतदान के दौरान पहले चार घंटे में 29.19 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन 16 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले चार घंटे यानी पूर्वाह्न 11 बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 29.19 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान महेशपुर (सुरक्षित) सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 38.40 प्रतिशत रहा वहीं जरमुंडी में सबसे कम 21.83 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद राजमहल में 29.21 प्रतिशत, बोरियो (सु) में 28.62 प्रतिशत, बरहेट (सु) में 27.39 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा (सु) में 36.08 प्रतिशत, पाकुड़ में 35.19 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा (सु) में 30.21 प्रतिशत, नाला में 32.05 प्रतिशत, जामताड़ा में 33.07 प्रतिशत, दुमका (सु) 25.10 प्रतिशत, जामा में 26.43 प्रतिशत, सारथ में 32.30 प्रतिशत, पोड़ैयाहाट में 23.22 प्रतिशत, गोड्डा में 13.93 प्रतिशत और महगामा में 24.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं कतार देखी जा रही है। लोग सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है। हालांकि साहेबगंज में तालझारी प्रखंड के मनोहरपुर गांव के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है। अभी तक एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है। प्रशासन की ओर से मतदाताओं को समझाने का प्रयास प्रशासन चल रहा है। बोरियो विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 146 पर मतदान कर लौट रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सरजू साह (65) के रूप में की गई है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस बीच दुमका से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने वोट किया। राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि कहा भाजपा 65 से अधिक सीटें जीतेगी और झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र समेत जिले की जनता भाजपा के साथ है। वहीं, राजमहल से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी कुतबुद्दीन शेख ने परिवार के साथ तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने भी मतदान किया। उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में 29 महिला समेत कुल 237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके तहत जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके भागय का फैसला 4005287 मतदाता आज शाम पांच बजे तक 5389 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे। मतदाताओं में 2049921 पुरुष, 1955336 महिला 30 थर्ड जेंडर और 93779 नए मतदाता शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण इलाकों में 5120 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019
झारखंड में 16 सीटों के लिए जारी मतदान में पड़े 29.19 प्रतिशत पड़े वोट
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें