नयी दिल्ली, 20 दिसंबर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पांच हजार अरब डालर की भारतीय अर्थव्यवस्था काे संभव करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इसके लिए सरकार और उद्योग को मिलकर काम करना होगा। श्री गोयल ने यहां भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के 92 वें वार्षिक सम्मेलन- ‘भारत: रोडमेप टू ए पांच ट्रिलियन डालर इकाॅनॉमी’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय नागरिकों को अपने सुखद और बेहतर भविष्य के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी और अपनी शक्ति को पहचानना होगा। इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए कि भारत का भविष्य सुनहरा है। पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था संभव है और यह लक्ष्य हासिल हो जाएगा। उन्होंने उद्योगाें से निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य के लिए उद्योगों को तैयारी करनी चाहिए और सभी उद्योगों को इसमें शामिल हाेना होगा। घरेलू बाजार का आकार बढ़ रहे हैं और लोगों में बेहतर जीवन की आकांक्षा में वृद्धि हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर किसी देश में भारतीय उत्पादों के लिए गैर शुल्क बाधा है तो सरकार को इससे अवगत कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इसमें कारोबारियों का सहयोग करेगी और विशेष देश के उत्पादों के खिलाफ भी वैसे ही कदम उठायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी एक कंपनी के हितों को लेकर काम नहीं करेगी बल्कि पूरे उद्योग की समस्याओं के मूल को खत्म करने के लिए काम करेगी।
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019
पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था संभव : पीयूष गोयल
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें