जींद (हरियाणा), 23 दिसंबर, नरवाना क्षेत्र की पुलिस ने किशोरी से कथित रूप से दुष्कर्म करने और परिजनों को धमकाने के आरोप में एक युवती समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता पवन कपूर ने बताया कि महिला ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 16 दिसंबर को घर पर अकेली थी। इस दौरान मोहल्ले की युवती के इशारे पर कुलदीप नामक युवक घर में घुस आया और उसकी बेटी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया है जब उसे मामले की जानकारी मिली तो वह युवती के घर शिकायत लेकर गई। इसके बाद युवती, आरोपी कुलदीप का दोस्त अमरजीत व राजू उसके घर आए गए और कथित रूप से अश्लील हरकत की। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसके परिवार को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कुलदीप, अमरजीत, राजू और युवती के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म करने, अश्लील हरकत करने, एससी एसटी कानून समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार, 24 दिसंबर 2019
घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें