पूर्णिया : 08 दिसंबर से एक सप्ताह तक गीता जयंती मनाएंगे विहिप सदस्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 दिसंबर 2019

पूर्णिया : 08 दिसंबर से एक सप्ताह तक गीता जयंती मनाएंगे विहिप सदस्य

geeta-jayanti-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में श्रीराम जानकी गोकुल सिंह ठाकुर बाड़ी मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद का जिला सह नगर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से उत्तर बिहार प्रांत छोटी टोली की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में पूर्णिया विभाग मंत्री विनोद कुमार लाठ ने बताया कि प्रांत टोली बैठक में शौर्य दिवस गीता जयंती 8 दिसंबर से 1 सप्ताह तक प्रत्येक प्रखंड समिति द्वारा मनाया जाएगा। जिसमें राम जन्मभूमि का इतिहास एवं वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी। हित चिंतक अभियान के तहत सभी कटी हुई रसीद एवं राशि 15 दिसंबर तक प्रांत को भेजनी है। संगठन विस्तार के तहत सभी प्रखंड समिति के गठन को पूर्ण करना है। साथ ही जिस प्रखंड में कम से कम 10 नए खंड एवं उपखंड समिति का गठन होगा वहीं राष्ट्र रक्षा यज्ञ करना है। जिसमें सभी नए दायित्ववान कार्यकर्ता सपरिवार यजमान बनकर यज्ञ में शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष ने जिला सह मंत्री रवि भूषण झा से हित चिंतक अभियान एवं नई समिति गठन पर अद्यतन जानकारी प्राप्त की। रवि भूषण झा ने बताया कि डगरूआ, रुपौली, धमदाहा में समिति की घोषणा बाकी है। हितचिंतक अभियान सभी प्रखंडों में चल रहा है। पूर्णिया नगर में सेवा प्रमुख जितेंद्र सिंह एवं नगर मंत्री विनीत भदौरिया के नेतृत्व में हित चिंतक अभियान एवं संगठन विस्तार का कार्य किया जा रहा है। श्री भदौरिया ने बताया कि 22 दिसंबर तक सभी वार्डों में इकाई गठित हो जाएगी। विभाग मंत्री ने बताया कि राष्ट्र रक्षा यज्ञ में प्रांत से अर्चक एवं बौद्धिक देने के लिए वक्ता को भेजा जाएगा। पैंपलेट एवं रसीद प्राप्त हो चुका है। विहिप जिलाध्यक्ष ने सह मंत्री को निर्देशित किया कि सभी शेष बचे प्रखंडों में समिति गठन अविलंब पूर्ण करें ताकि इसकी सूची प्रांत को भेजी जा सके। बैठक में नगर अध्यक्ष अजय प्रसाद साह, नगर मंत्री विनीत भदौरिया, नगर कार्याध्यक्ष बबलू सहाय, नगर उपाध्यक्ष समरेंद्र भारद्वाज, नगर सेवा प्रमुख जितेंद्र सिंह, नगर अखाड़ा प्रमुख शुभ्रांशु सिन्हा, सक्रिय कार्यकर्ता चंदन राज, रामबाग इकाई के संयोजक मुकेश कुमार, विशाल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: