औरैया (उप्र), नौ दिसंबर, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद से कोचिंग पढने औरैया शहर आयी एक छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ कथित बलात्कार करने की घटना सामने आयी है। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने सोमवार को बताया कि पीडित पक्ष का कहना है कि 29 नवंबर को बलात्कार की घटना हुई है। छात्रा कोचिंग सेंटर की तरफ जा रही थी तब उसे चार लडके स्कार्पियो से अगवा कर ले गये । उन्होंने कहा, 'हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है । बाकी तथ्यों की भी जांच हम कर रहे हैं ।' सुनीति ने बताया कि जिस जगह की यह घटना है, वह सार्वजनिक स्थान है। उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बाजार के दुकानदारों और ठेले वालों से बात की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनायी गयी हैं । दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो आरोपियों के बारे में जानकारी दे सकें। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सेना में सैनिक है और इलाहाबाद में तैनात है । पीड़ित छात्रा ने शिकायत की कि 29 नवंबर को वह अपने घर से औरैया शहर स्कूटी से कोचिंग पढ़ने आई थी। वह दोपहर लगभग दो बजे अपनी स्कूटी से तिलक महाविद्यालय के पीछे पहुंची ही थी, तभी पीछे से एक कार में सवार चार लोगों ने उसकी स्कूटी के आगे गाड़ी लगाकर उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया। उन्होंने पिस्टल दिखाकर उसे धमकाया। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वे लोग उसका मुंह दबा करके कानपुर की ओर ले गए, जहां रास्ते में उन लोगों में से अंकित यादव (जमालीपुर के निवासी) ने कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। उनमें एक अर्पित यादव भी था। इसके अलावा दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता का कहना है कि अंकित यादव काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वे लोग उसे जान से मारकर फेंकने की भी धमकी दे रहे थे। इस पर मजबूर होकर उसने शादी करने का आश्वासन दिया। तब वे लोग उसे उसी स्थान पर लाकर छोड़ गये, जहां से लेकर गए थे।
सोमवार, 9 दिसंबर 2019
उत्तर प्रदेश : छात्रा के साथ चलती कार में बलात्कार
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें