मुंबई, 23 दिसंबर, मुंबई के उपनगर कंजुमार्ग में रविवार को 16 वर्षीय एक लड़की पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया। लड़की ने इसी स्कूल से पढ़ाई की है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भानदुप स्कूल के एक प्रधानाचार्य और तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें स्कूल का एक शिक्षक और दो कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने लड़की के पिता की शिकायत को उद्धृत करते हुए बताया कि यह घटना रविवार सुबह उस समय हुई जब किशोरी टहलने निकली थी। लड़की के पिता का कहना है कि प्रधानाचार्य और अन्य ने उसकी बेटी पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसके (बेटी) ने एक शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी। इसी को लेकर वे उससे रंजिश रखते थे।
सोमवार, 23 दिसंबर 2019
प्रधानाचार्य ने लड़की पर तेजाब फेंका
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें