कोझिकोड, 07 दिसंबर, देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर गहरी चिंता जताये हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि भारत विश्व की ‘रेप राजधानी’ बन गया है।श्री गांधी इन दिनों केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिन के दौरे पर है। उन्होंने यहां जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है और हाल के दिनों में महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों के मामलों में तेजी से वृद्धि हुयी है।उन्होंने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर बलात्कार के मामलों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और कहा कि देशभर में हर रोज कोई न कोई बलात्कार का मामला सामने आ रहा है।श्री गांधी ने कहा कि श्री मोदी केवल धर्म की बातें करने में व्यस्त हैं लेकिन उन्हें कुछ धार्मिक किताबें पढ़नी चाहिए। उन्होंने श्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश पर शासन करने वाले ही जब हिंसा में विश्वास रखते हैं तो ऐसे में जनता का कानून को अपने हाथ में लेना स्वाभाविक है।कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत पहले दुनिया को सही मार्ग पर चलने की राह दिखाता था लेकिन अब विश्वभर के देश सवाल कर रहे हैं कि भारत अपनी माताओं और बहनों को सुरक्षित रखने में क्यों नाकाम हो रहा है।गौरतलब है कि 27 नवंबर को हैदराबाद में पशु चिकित्सक दिशा के साथ बलात्कार के पश्चात जला देने की घटना और गुरुवार को उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता को जला देने की घटना ने देश को झकझोर दिया है। इन घटनाओं के बाद से देशभर में आक्रोश का माहैल है।
रविवार, 8 दिसंबर 2019
दुनिया की ‘रेप राजधानी’ बन गया है भारत : राहुल गाँधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें