जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) के जेआरडी स्टेडियम के पास से कुछ युवक इंडियन सुपर लीग के टिकटों को ब्लैक में बेच रहे थे. जिन्हें पुलिस से रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से सैकड़ों की संख्या में टिकट और कंप्लीमेंट्री पास बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बिष्टुपुर पुलिस ने इंडियन सुपर लीग के टिकटों की कालाबाजारी करने के मामले में सोमवार की देर रात 18 से 20 युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस सभी युवकों से थाने में पूछताछ कर रही है. जानकार सुत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेआरडी स्टेडियम के पास स्थित टिकट खिड़की के आसपास टिकट की कालाबाजारी हो रही है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां कुछ युवक हाथों में टिकट लेकर दोगुनी कीमत पर उसे बेच रहे थे. वहीं, पुलिस को देख युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार युवकों के पास से सैकड़ों की संख्या मे टिकट और कंप्लीमेंट्री पास को बरामद किए गए हैं. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों से ये पता लगाया जा रहा है कि उनके पास इतने टिकट और कंप्लीमेंट्री पास कहां से आए.
मंगलवार, 10 दिसंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : ISL के टिकटों की कालाबाजारी पर पुलिस ने लगाई रोक, युवकों को किया गिरफ्तार
जमशेदपुर : ISL के टिकटों की कालाबाजारी पर पुलिस ने लगाई रोक, युवकों को किया गिरफ्तार
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें