जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने आज समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात मतदान प्रतिशत एवं अन्य निर्वाचन संबधी जानकारियों से प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
मतदान प्रतिशत के अंतरिम आंकड़े निम्नवत हैं।
44- बहरागोड़ा- 75.36
45- घाटशिला- 70.37
46- पोटका- 67.87
47- जुगसलाई- 65.78
48- जमशेदपुर(पूर्वी)- 56.30
49-जमशेदपुर(पश्चिमी)- 54.41
वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों यथा 44- बहरागोड़ा, 45-घाटशिला, 46-पोटका एवं 47-जुगसलाई में अपराह्न 3 बजे तथा 48-जमशेदपुर(पूर्वी) एवं 49-जमशेदपुर(पश्चिमी) में मतदान प्रक्रिया अपराह्न 5 बजे संपन्न हुई।मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, इस हेतु पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल एवं झारखंड पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। 10 कलस्टर को छोड़कर बाकि सभी मतदान दल वापस जमशेदपुर स्थित कॉपरेटिव कॉलेज परिसर में पर्याप्त सुरक्षा के साथ पहुंच रहे हैं। स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।प्रेस वार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें