जमशेदपुर : IPL-13: 1.9 करोड़ में बिका झारखंड का विराट, चयन के बाद पहुंचा घर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : IPL-13: 1.9 करोड़ में बिका झारखंड का विराट, चयन के बाद पहुंचा घर

jamshedpur-virat-selected-in-ipl
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आईपीएल के 13वें सीजन में जमशेदपुर के विराट सिंह को नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ में खरीदा है. जिसके बाद से ही विराट के परिवार में खुशी की लहर है. परिवार वाले विराट को जल्द इंडिया की जर्शी में देखना चाहते हैं. पूर्वी सिंहभूम के सोनारी का रहने वाला युवा क्रिकेटर विराट सिंह को आईपीएल 13 के नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. हैदराबाद ने विराट को 1.9 करोड़ में अपने नाम किया. इसकी सूचना मिलते  ही विराट के घर में खुशी का माहौल है. परिजन खुशी फुले नहीं समा रहें हैं. बता दें कि विराट तीन भाईयों में सबसे छोटा है. विराट का सबसे बड़ा भाई बिजनेसमैन है और उसके बाद विशाल भी किक्रेटर है, फिलहाल झारखंड टीम में स्टैंड बॉय में रखा गया है. विराट ने 12th तक की पढाई की है. विराट की मां रेणु सिंह ने बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसका छोटा बेटा अब आईपीएल में भी खेलेगा. परिवार के लिए बहुत खुशखबरी की बात है. उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा थी कि विराट बड़ा होकर इंजीनियर बने, लेकिन विराट अपने मेहनत और लगन के बल पर यहां तक पहुंचा है. जिस तरह आईपीएल में इसका चयन हुआ है उसी प्रकार इंडिया भी खेलेगा. विराट  के बड़े भाई विशाल सिंह का कहना है कि बहुत खुशी की बात है कि उसके छोटे भाई का चयन आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ है. उस टीम में विराट को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जिसके बारे में विराट ने सिर्फ सुना है और वहां उसके साथ खेलने का उसे मौका मिलेगा. विराट की बहन ने कहा कि उसके परिवार में कुल पंद्रह बच्चे है. हमलोग को जैसे ही जानकारी मिली कि विराट का चयन आईपीएल के माध्यम से सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ है. हमलोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हमलोग सभी भाई-बहनों ने उसके स्वागत के बाद सरप्राईज देने का प्लान बनाया है. लंबे इंतजार के बाद पूरे परिवार को इतनी बड़ी खुशी मिली है, बस यही इच्छा है कि विराट अब इंडिया के लिए खेले.

कोई टिप्पणी नहीं: