जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आईपीएल के 13वें सीजन में जमशेदपुर के विराट सिंह को नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ में खरीदा है. जिसके बाद से ही विराट के परिवार में खुशी की लहर है. परिवार वाले विराट को जल्द इंडिया की जर्शी में देखना चाहते हैं. पूर्वी सिंहभूम के सोनारी का रहने वाला युवा क्रिकेटर विराट सिंह को आईपीएल 13 के नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. हैदराबाद ने विराट को 1.9 करोड़ में अपने नाम किया. इसकी सूचना मिलते ही विराट के घर में खुशी का माहौल है. परिजन खुशी फुले नहीं समा रहें हैं. बता दें कि विराट तीन भाईयों में सबसे छोटा है. विराट का सबसे बड़ा भाई बिजनेसमैन है और उसके बाद विशाल भी किक्रेटर है, फिलहाल झारखंड टीम में स्टैंड बॉय में रखा गया है. विराट ने 12th तक की पढाई की है. विराट की मां रेणु सिंह ने बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसका छोटा बेटा अब आईपीएल में भी खेलेगा. परिवार के लिए बहुत खुशखबरी की बात है. उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा थी कि विराट बड़ा होकर इंजीनियर बने, लेकिन विराट अपने मेहनत और लगन के बल पर यहां तक पहुंचा है. जिस तरह आईपीएल में इसका चयन हुआ है उसी प्रकार इंडिया भी खेलेगा. विराट के बड़े भाई विशाल सिंह का कहना है कि बहुत खुशी की बात है कि उसके छोटे भाई का चयन आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ है. उस टीम में विराट को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जिसके बारे में विराट ने सिर्फ सुना है और वहां उसके साथ खेलने का उसे मौका मिलेगा. विराट की बहन ने कहा कि उसके परिवार में कुल पंद्रह बच्चे है. हमलोग को जैसे ही जानकारी मिली कि विराट का चयन आईपीएल के माध्यम से सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ है. हमलोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हमलोग सभी भाई-बहनों ने उसके स्वागत के बाद सरप्राईज देने का प्लान बनाया है. लंबे इंतजार के बाद पूरे परिवार को इतनी बड़ी खुशी मिली है, बस यही इच्छा है कि विराट अब इंडिया के लिए खेले.
शनिवार, 21 दिसंबर 2019
जमशेदपुर : IPL-13: 1.9 करोड़ में बिका झारखंड का विराट, चयन के बाद पहुंचा घर
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें