झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 दिसंबर

सिर्फ धन दौलत हो तो कामयाबी नही मिलती है इसके लिये सतत संकल्प लगन एवं मेहनत की जावे तो उसका सकारात्मक परिणाम मिलता है- विधायक कांतिलाल भूरिया
सिर्फ काम्पीटीषन टेलेन्ट के भरोसे जीता नही जा सकता बल्कि उसके लिये अथक परिश्रम करना भी जरूरी है- डाॅ. विका्रंत भूरियावरदान सुपर 100 कोचिंग क्लासेस का हुआ शुभारंभ
jhabua news
झाबुआ। जिन्होने परिश्रम को आत्मसाथ किया वही आगे चलकर जीवन में प्रगति पथ पर अग्रसर हुआ है। एक छोटा पौधा उचित देखभाल होने के बाद वटवृक्ष बनता है वैसे ही प्रतियोगि परिक्षाओ में कौटिल्य ऐकेडमी झाबुआ इन्दौर के सहयोग से लाडकी देवी भूरिया चेरेटिबल ट्रस्ट द्वारा वरदान सुपर 100 के माध्यम से सिविल सर्विसेस की परिक्षाओ में बच्चो को सतत कोंचिंग देने के कार्य डाॅ विकां्रत भूरिया के सहयोग से किया जा रहा है। जिसका लाभ इस अंचल के गरीब आदिवासी ओर गैर आदिवासी सभी छात्रो को प्राप्त होगा। नौजवानो को अभी तक इन्दौर आदि जगह जाकर मंहंगे प्रतियोगी परिक्षाओ की तैयारी के लिये कांेचिंग लेना पडती थी। किन्तु अब ऐसे गरीब वर्ग के लोगो एवं युवाओ को झाबुआ में यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। डाॅ विक्रांत भूरिया की मेहनत एवं मेनेजिंग डायरेक्टर सिद्धांत जोशी के सहयोग से यहा छुपी प्रतिभाओ को भी आगे बढने का मौका मिलेगा। महात्मा गांधी ने कहा था कि हर गांव में युवा वर्ग में प्रतिभाएं हिरे की तरह उपलब्ध है किन्तु उन्हे खोजकर तराश कर आगे आने का मार्ग प्रदान किया जावे तो वे निश्चित ही समाज एवं देश की सेवा में काम आएगी। सिर्फ धन दौलत हो तो कामयाबी नही मिलती है इसके लिये सतत संकल्प लगन एवं मेहनत की जावे तो उसका सकारात्मक परिणाम मिलता है। हमारा समाज अभी भी अंधेरे मे है उसे आगे लाना है ओर लाडकी देवी ट्रस्ट का यह प्रयास युवा वर्ग के लिये भाग्योदय का रास्ता प्रशस्त करेगा। उक्त विचार गुरूवार को लाडकी देवी भूरिया पब्लिक चैरिटिबल ट्रस्ट वरदान 100 के शुभांरभ के अवसर पर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया लाडकी देवी पब्लिक चेरीटेबल ट्रस्ट की प्रमुख ट्रस्टी श्रीमती कल्पना भूरिया, वरदान 100 के आयोजक डाॅ. विक्रांत भूरिया एवं उनकी धर्म पत्नि एवं वरदान हाॅस्पिटल की प्रमुख शीना भूरिया, एस.डी.एम झाबुआ डाॅ. अभय खराड़ी कौटिल्य ऐकेडमी के मेनैजिंग डायरेक्टर सिद्धान्त जोशी, इतिहास विद डाॅ. के.के. त्रिवेदी, समाजसेवी प्रकाश रांका, मनोहर भंडारी, रमेश डोशी उपस्थित थें। शुभारंभ अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जयोलित किया गया, तथा इस अवसर पर डाॅ. विक्रांत भूरिया द्वसास अतिथियों को हार पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भाव भरा स्वागत किया गया। एवं कोंचिंग क्लासेस का फिता काटकर शुभांरंभ किया। इस अवसर पर डाॅ विका्रंत भूरिया ने अपने प्रभावी संबोधन मे कहा कि हमारे जिले के प्रतिभावान बच्चे प्रतियोगि परिक्षाओ में प्रतिस्र्पधा कर सके तथा झाबुआ को इस क्षेत्र में आगे ले जाने के लिये यह प्रयास ट्रस्ट के माध्यम से किया गया। आदिवासी अंचल के सभी बच्चे अर्थाभाव के चलते महंगी कोचिंग नही ले सकते है । सिद्धांत जोशी से चर्चा करने के बाद यहा की जरूरत को देखते हुये शिक्षा को पुजा मान कौटिल्य ऐकेडमी ने अपना सहयोग प्रदान किया है। आगामी 2 जनवरी को सिविल सर्विस की परिक्षाएं होना है ओर इन 40 दिनो के समय मे चयनित बच्चो को परिक्षा के परिपक्व बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होने अपने स्वयं का अनुभव सुनाते हुये कहा कि 18-18 घंटे अध्ययन करने के बाद प्रतियोगी परिक्षा में उन्होने सफलता हासिल की है। डाॅ विक्रांत  ने कहा कि सिर्फ दो दिन के समय 500 छात्र छात्राओ ने इस क्लासेस के लिये प्रयास किये। जिसमें 100 बच्चो का चयन प्रतियोगी परिक्षा कोचिंग के लिये हुआ है जिसमें 30 लडकियां है ये खुशी का विषय है। अब हमने दो बैच में 100 की जगह 200 बच्चो का चयन कर लिया है। उन्होने चयनित छात्रो से निवेदन किया कि जिनकी पढने मे रूचि है वे ही यहा आवे ताकि दूसरे योग्य बच्चो के साथ अन्याय ना हो अेार उनका चयन हो सके। डाॅ विका्रंत ने यह भी बताया कि आने वाले समय में मप्र सरकार ने झाबुआ में कोंचिंग क्लासेस के लिये पुरा पुरा खर्च उठाने की स्वीकृति दे दी है। इस बारे मे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुरी सहमती भी व्यक्त की है। डाॅ विक्रांत ने कहा कि सिर्फ काम्पीटीशन टेलेन्ट के भरोसे जीता नही जा सकता बल्कि उसके लिये अथक परिश्रम करना भी जरूरी है। उन्होने अपनी पत्नी श्रीमती डाॅ शिना भूरिया का जिक्र करते हुये कहा कि लंदन की ऐेकेडमी की परिक्षा भी कडी मेहनत के चलते पास कर ली है तथा थेाडे ही दिनो मे वह पुरूस्कार लेने लंदन जा रही है। वे भी गोल्ड मेडेलिस्ट है। यदि जीवन में रास्ता चुन लिया जाता है तो उसे सकंल्प शक्ति के चलते कोई नही रोक सकता है। 40 दिन का समय संघर्ष का समय रहेगा ओर आपका चयन होने से कोई नही रोक सकता है यह हमारे लिये सम्मान की बात होगी। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि लाडकी देवी भूरिया चेरीटेबल के तत्वधान मंे शहर के मोजीपाड़ा क्षेत्र में वरदान सुपर 100 एमपीपीएससी(2020) की प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क विशेष कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ आज से शुरू हो गया है। इस कोचिंग क्लास में 100  (छात्र, छात्राएं )अभ्याथी कोचिंग प्राप्त करेंगे। कोचिंग का समय सबेरे 8 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।  कौटिल्य ऐकेडमी के सिद्धांत जोशी ने भी अपने संबोधन मे कहा कि एकलव्य की कभी कमी नही रही  है कमी तो सिर्फ द्रोणाचार्य की है ओर इस कमी को कौटिल्य ऐकेडमी पुरा करेगी। आपके प्रयास निरथंक व खाली नही जायेगा तथा लक्ष्य प्राप्त होगा। ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती कल्पना भूरिया ने भी ट्रस्ट के सेवा कार्यो का भी विस्तार से जिक्र किया। डाॅ केके त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में विद्या दान को सबसे बडा दान बताते हुये कहा कि यह प्रयास मानवता को फिर से जन्म देने वाला साबित होगा व समाज व राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होने दिक्षंात समारोह के कहानी कथन के माध्यम से बच्चो को कहा कि आप भाग्यशाली हो जिन्हे झाबुआ नगर में ही निःशुल्क कोचिंग सुविधाएं प्राप्त हो रही है। एसडीएम अभय खरारी ने भी बताया कि वे भी कौटिल्य ऐकेडमी से कोचिंग लेकर सिविल सर्विसेसे में चयनित होकर इस पद पर पहुचे है। इस अंचल में हिरे की खान है सिर्फ हिरो के तलाशने की जरूरत है। इस क्षेत्र मे गरीबी है और ऐसे में यह प्रयास निश्चित ही मिल का पत्थर साबित होगा। राष्ट्र के नवनिर्माण में युवा शक्ति सहभागी होगी । प्रतियोगी परीक्षा में हमारी भुमिका बिना थके बिना हारे कठिन परीश्रम करके उपलब्धी हासिल करना है। डिग्री प्राप्त करना अलग बात है किन्तु प्रतियोगी परीक्षा में चयन बिना परिश्रम के नही मिल सकता। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह ने किया। इसके पश्चात् हर्ष भटट ने आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। श्री भूरिया ने कांेचिंग क्लास का निरीक्षण कर वहा उपलब्ध सुविधाओ का जायजा भी लिया। इसके पश्चात् छात्र छात्राओं का सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस शुभारंभ कार्यक्रम में, निलेश तिवारी, (फेकल्टी) सुरेन्द्र हरवाल( फेकल्टी ), विवेक मिश्रा, अभिषेक तंवर, समाजसेवी यशवंत भंडारी, श्रीमती भारती सोनी, धीरज राठोर, उमंग सक्सैना, हिमांशु त्रिवेदी, यशंवत पंवार, श्रीमती शीना भूरिया, श्रीमती भारती सोनी, राजेन्द्र सोनी, एनयूएस पिल्लई, विजय शाह, जितेन्द्र शाह, गौरव सक्सेना, रशीद कुरैशी, साबिर फिटवेल, विनय भाबर, बंटी डामोर, जय मुनिया, चंचल जैन, रिकु रूनवाल, अमितसिंह जादोन, अमित शर्मा, विपुल पांचाल, दौलत गोलानी, शैलेन्द्रसिंह, यामिन शेख, नरेन्द्र राठौर यामिन शेख,  आदि सहित बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

इनरव्हील क्लब ‘मेन’ ने डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन दीपा कचोलिया की अधिकारिक यात्रा पर किया गरिमामय कार्यक्रम
पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए कपड़े की थैलियों का विमोचन एवं जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र पर दिव्यांग बच्चों को खेल सामग्रीयों का किया वितरण
jhabua news
झाबुआ। इनरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा क्लब 304 की डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन दीपा कचोलिया की अधिकारिक यात्रा पर स्थानीय चेतन्य मार्ग स्थित निजी रेस्टोरेंट में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रीक्ट चेचरमेन दीपा कचोलिया उपस्थित थी। इस अवसर पर क्लब की गतिविधियों पर प्रकाष संस्थापक अध्यक्ष ज्योति रांका ने डाला। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष रेखा राठौर ने दिया। अतिथियों को क्लब के बेच लगाए गएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीपा कचोलिया द्वारा क्लब को आगामी समय में किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाने के साथ ही इनरव्हील क्लब मेन के अब तक के कार्यों को जानकार प्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही कहा कि आगामी समय में भी क्लब इसी ऊर्जा और उत्साह के साथ शहर में समाजसेवा के साथ स्वास्थ एवं षिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करते रहे।

डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन का किया गया सम्मान
इस अवसर पर रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बताया कि रोटरी क्लब ‘मेन’ को इनरव्हील क्लब का हमेषा सहयोग मिलता रहता है। कई बार रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब मिलकर भी कई गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित करते रहते है। यह क्लब एक्टीव महिलाआंे का क्लब है। इस अवसर पर रोटरी क्लब ‘मेन’ के पूर्व अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने भी क्लब के कार्यों की सराहना की। इनरव्हील क्लब की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष अंजू भंडारी ने किया एवं आभार पूर्व सचिव अर्चना सिसौदिया ने माना।  

कपड़े की पाॅलिथीन का किया विमोचन
कार्यक्रम पश्चात् क्लब की पदाधिकारी-सदस्यों में वरिष्ठ कल्पना सकलेचा, सरिता बाबेल, वर्षा छाजेड़, पुष्पा संघवी, समता कांठी, अर्चना राठौर, राखी कर्नावट आदि ने मुख्य अतिथि दीपा कचोलिया के साथ कपड़े की पाॅलिथीन का सामूहिक रूप से विमोचन किया। इन थैलियों पर इनरव्हील क्लब का मोना लगा हुआ है।  क्लब अध्यक्ष रेखा राठौर ने बताया कि यह कपड़े की थैलिया हमारे द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती से देष के प्रधानमंत्री द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर बेन किए जाने से बनवाई गई। इन थैलियों को शहर के बााजरो में सब्जी, किराना एव फुटकर व्यवसाईयों को वितरित की जाएगी।

जिला विकलांग पुर्नवास केंद्र पर की खेल सामग्रीयां वितरित
तत्पष्चात् डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन दीपा कचोलिया के साथ क्लब की सभी पदाधिकारी एवं सदस्याएं जिला विकलांग पुर्नवास कंेद्र रंगपुरा पहुंची। इस अवसर पर दीपा कचोलिया को विकलांग केंद्र का विजिट करवाने के साथ ही उन्होंने दिव्याग बच्चों से उनकी भाषा में चर्चा भी की। बाद सभा कक्ष में दिव्यांगजनों को खेल सामग्रीयों का सभी ने मिलकर वितरण किया। जिसे पाकर बच्चें अत्यधिक प्रसन्नचित हुए। संस्था के इस कार्य हेतु हेतु आभार विकलांग केंद्र के संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर एवं स्टाॅफ ने माना।

एसडीएम ने कि रेत से भरे टेक्टर पर कारवाही धार्मिक स्थल पर खाली करने को कहा रेत मालिक ने किया इन्कार

jhabua news
पारा। गुरुवार को पारा से गुजरते समय अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ ने एक बालु रेत से भरे टैक्टर पर कारवाही कि बाद मे टेक्टर मालीक को रेत एक धार्मिक स्थल पर खाली करने को कहा जहा टेक्टर मालीक ने रेत खाली करने से मना कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार आज गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पारा के हाट बाजार से ग्राम रातीमाली की तरफ जा रहे थे। बताया जाता हे एसडीएम के वाहन के आगे एक बालु रेत से भरा टैक्टर जा रहा था जिसने समय पर एसडीएम के वाहन से साईड नही दी। साईड मिलने पर उक्त रेत से भरे टैक्टर को रोका व कारवाही कर टेक्टर मालीक को रेत से भरी ट्राली को एक धार्मीक स्थल पर खाली करने का बोल कर चले गए । टेक्टर मालीक ने उक्त धार्मीक स्थल पर रेत खाली करने से मना कर दिया। जिसकी शिकायत धार्मिक स्थल के सदस्य ने पटवारी व पुलिस को की । तब टैक्टर मालीक ने उनकेा भी रेत खाली करने से मना कर दिया। बाद मे पुलिस के जवान ने उक्त टैक्टर को पुलिस चौकि पारा पर लेजा कर खडा कर दिया।

जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 में किया गया स्वास्थ्य षिविर, विद्यार्थियों के सामान्य रोगों की जांच की गई

jhabua news
झाबुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 में 4 दिसंबर, बुधवार को विद्यार्थियों के सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य जांच षिविर का आयोजन किया गया। जिसमंे डाॅ. दीपेष टेलर एवं डाॅ. निर्मला ने छात्र-छात्राओं का शारीरिक परीक्षण किया। छात्र-छात्राओं के ह्रदय, त्वचा, दंत रोग तथा सामान्य बिमारियों हेतु जांच की गई। बच्चों का वजन किया गया तथा उन्हें स्वस्थ रहने के गुर सिखाएं गए। डाॅ. दीपेष ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्षन देते हुए हाथ धोने के तरीके, साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं प्रणायाम आदि के बारे में जागरूक किया। अस्वस्थ बच्चों के लिए सामान्य उपचार की निःषुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। तत्पष्चात चिकित्सकों द्वारा विद्यालय प्राचार्य अब्दुल हमीद एवं स्टाॅफ नर्स रजनी समोता से बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की गई।

भारतीय जैन संघटना द्वारा एक्यूपे्रषर, सुजोक एवं वाईब्रेषन थैराॅपी षिविर 8 दिसंबर से, एक्यूप्रेषर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से होगा उपचार
आयोजन की प्रचार सामग्रीयों का किया गया विमोचन
sehore news
झाबुआ। भारतीय जैन संघटना द्वारा जीवदया प्रेमी स्व. श्री फतेहचंद्र संघवी की स्मृति ंमें एक्यूप्रेषर, सुजोक एवं वाईब्रेषन थेराॅपी षिविर का आयोजन 8 दिसंबर से तेरापथ सभा भवन लक्ष्मीबाई मार्ग झाबुआ मे ंकिया जाएगा। यह षिविर 13 दिसंबर तक चलेगा। षिविर का समय प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक रखा गया है। जानकारी देते हुए आयोजक संस्था भारतीय जैन संघटना के सचिव पंकज कोठारी ने बताया कि षिविर एक्यूप्रेषर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित रहेगा। जिसमें एक्यूप्रेषर पाईंट हाथों ओर पैरों के तल भागों में रहती है। जिस समय अपने शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द होता है, उसी समय उस जगह के पाइंट पर दर्द होते है, एक्यूप्रेषर चिकित्सा से इस प्रकार के दर्द को कम किया जा सकता है। षिविर में सेवा संस्था इंडियन एकेडमी आॅफ एक्यप्रेषर साइंस एवं एक्यूप्रेषर टेªनिंग ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेंटर जोधपुर (राजस्थान) के एक्यूप्रेषर थैरेपिस्ट सत्यनारायण चैधरी के नेतृत्व में सहयोगी टीम मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, अर्थात उपचार करेंगे। एक्यूप्रेषर चिकित्सा द्वारा अनेक बिमारियों का उपचार किया जाएगा। जिसमें छोटे बच्चों, बुजुर्गों, युवक एवं महिलाएं भी इस चिकित्सा पद्धति से लाभ ले सकती है।

मुख्य रूप से इन बिमारियों का होगा उपचार
षिविर में मुख्य रूप से मोटापा, बेड बेडिंग, अर्थराईटीस की तकलीफ, घुटनों की तकलीफ, एसडीटी, डायबिटिज, सिरदर्द, जोड़ो का दर्द, बीपी, अस्थमा, गैस, नाक-कान-गला-कमर-कंधा दर्द, अतिसार, स्लीप डिस्क, स्त्री एवं पुरूष के गुप्त रोग आदि का उपचार किया जाएगा। षिविर के संयोजक भारतीय जैन संघटना के वरिष्ठ संरक्षक यषवंत भंडारी है। पंजीयन हेतु मरीज भारतीय जैन संघटना के पदाधिकारी राजेन्द्र आर भंडारी मोबाईल नंबर 89892-47481, संजय जगावत मोबाईल नंबर 94251-01357 एवं संदीप जैन राजरतन मोबाईल नंबर 94250-33741 से संपर्क कर सकते है।

प्रचार सामग्रीयों का किया विमोचन
5 दिसंबर, गुरूवार को दोपहर शहर के मेघनगर नाके पर षिविर की प्रचार सामग्रीयों का विमोचन भारतीय जैन संघटना के जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी, सचिव पंकज कोठारी, जिला महामंत्री राजेन्द्र आर भंडारी, संजय जैन आदि द्वारा मिलकर किया गया। षिविर का भव्यतम रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: