राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने निकाला पथ संचलन
पारा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आज नगर के प्रमुख मार्गो से पथ संचलन निकाला। जिसका नगर के नागरीको पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। पथ संचलन मे क्षेत्र की सैकडो युवा शक्ति ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आज नगर के शनि मंदिर प्रागण से भारत माता के चित्र पर पुष्पमाल अर्पण करने के पश्चात ध्वज वंदन कर पथ संचलन कि शुरुआत कि। पथ संचलन शनि मंदिर से आरम्भ हो कर बोरी रोड कोठारी मोहल्ला होते हुवे राम मंदिर गली, राजेन्द्रसुरी चैक सदर बाजार नयापुरा होली चैक राजगड रोड बस स्टैण्ड होते हुवे पुनः शनि मंदिर पर जा कर समाप्त हुआ । पथ संचलन व स्वंय सेवको का जगह जगह पर नगर के नागरीको ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वयं संेवक परम पुज्य भगवा ध्वज को साथ लेकर जय घोष के नारे लगाते हुए व संघ के गीत होजाओ तेयार साथीयो व संगठन गढे चलो सुपथ पर बढे चलो गाते हुवे चल रहे थै। पथ संचलन से पुर्व बोद्धिक हुआ जिसमे उपस्थित स्वयं सेवको को खण्ड प्रचारक अनिल गिनावा ने स्वयं सेवको को बोद्धिक देते हुवे व संघ कि स्थपना के बारे मे विस्तार से बताते हुवे कहा कि भारत माता को परम वैभव पर लेजाने के लिए ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कि स्थापना हुई हे। श्री गिनावा ने स्वतंत्रता प्राप्ती मे संघ के सहयोग की भुमिका भी बताई। साथ ही पर्यावरण को नुकासान पहुचा रहे प्लास्टीक को बंद करने का आहवान स्वयं सेवको से किया व प्लास्टीक के दुषपरिणाम भी बताए। इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह पुनम गामड सहीत संघ के सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थै।
आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ ने मुख्यमंत्री को सोपा अपनी वजिब मांगो का ज्ञापन
पारा । गत दिनो जिले के प्रवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को भारतीय मजदुर संघ से सेबंद्धता प्राप्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका संघ जिला शाखा झाबुआ ने अपनी वाजिब मांगो के सर्मथन मे ज्ञापन सोपा व मांगो के शिघ्र निराकरण करने कि मांग की। संघ ने अपने ज्ञापन मे लिखा कि भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पुरे प्रदेश में वर्ष 1975 से आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समेकित बाल विकास योजना का संचालन हो रहा है। जिसमें 25 लाख से भी ज्यादा के की संख्या में आंगनवाड़ी कर्मी कार्यरत है। इस योजना को सफलीभूत कर रहे है। जिसके अंतर्गत 0-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के पोषण एवं प्रथमिक स्वास्थ्य की देखभाल, अनौपचारिक शिक्षा के साथ पूरक आहार उपलब्ध कराने शिशु एवं स्थनपान तथा गर्भवती माताओं को कूपोषण से बचाने के लिये जरूरी पोषाआहार, विटामीन, प्रोटीन उपलब्ध करानेका कार्य केन्द्र सरकार की इस स्कीम के तहत आगनवाड़ी कमीयों के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य शासन के द्वारा बी.एल.ओ. आर्थिक जनगणना, पल्स पोलियो, फाईलेरिया, राशन कार्ड सत्यापन, ओडीएफ आदि का आंगनवाड़ी कर्मीयों से संपन्न कराये जाते है। इस कारण से इनके प्रतिदिन के कार्य घंटों में वृद्धि के साथ-साथ सूचना संकलन में कई पंजीका के संधारण में कई गुना वृद्धि की की गई है। आंगनवाड़ी केन्द्र तथा के पश्चात, शेष समय में फिल्ड के कार्य, इन दानो स्थानों के कार्य को मिलाकर देखे तो यह स्पष्ट हो लयेगा कि 8 घंटे से अधिक का कार्य आंगनवाड़ी कर्मीयों को करना पड़ता है। इन कार्यो को करने के उपरांत भी आंगनवाड़ी कर्मीयों को अब तक न ही सरकारी कर्मचारी घोषित किया गया न ही अब तक न्युनतम वेतन भुगतान किया जा रहा है। केवल अल्पमानधन का भुगतान ही इन्हे प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ कि प्रदेश सदस्य श्रीमती गंगा गोयल, श्रीमती ज्योत्सना दिक्षीत ,श्रीमति कमला डिंडोर,श्रीमति गायत्री सिनम सहीत जिले भर की आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
ये हे प्रमुख मांगे -
आपके द्वारा विधान सभा चुनाव के समय वचन पत्र में कहा गया था कि आंगनवाडी कार्यकर्ता,सहायिका एवं मिनी आंगवाडी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी बनाया जावेगा किन्तु आज दिनांक तक शासकीय कर्मचारी घोषित नही किया गया है। संघ पे मांग कि हे कि आंगनवाडी कार्यकर्ता,सहायिका एवं मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं शासकीय कर्मचारी घोषित करने का कष्ट करे। आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे। कार्यकर्ता ,साहायिका मीनी आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक माह की 05 तारिक तक मानदेय का भुगतान किया जावे। विभाग द्वारा आगवाड़ी केन्द्र को पंजीयो का विनरण किया जावे या पंजीयो क्रम हेतु राशी कार्यकर्ता के खातों में जमा कि जावे। आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ठण्स्ण्व् एवं खाध्य विभाग द्वारा लिये जाने वाले कार्य नहीं लिये जावे। तथा केन्द्र संचाालन हेतु सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जावे। 1 वर्ष से अधिक वर्षो से कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को को शिक्षा व अनुभव के आधार पर पर्यवेक्षक पदो के पर प्रमोशन दिया जावे।
हैदराबाद पुलिस ने जो सत्य एवं सख्त कदम लिया, उसकी संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती ने की प्रसंषा, महिला डाॅक्टर के परिवारजनों को न्याय मिलने पर मिठाई खिलाकर मनाई खुषियां
झाबुआ। देष के बहुचर्चित तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में हुए महिला डाॅक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार बाद उन पर कैरोसीन डालकर जिंदा जलाने की घटना में आखिरकार पीड़िता के परिवाजन को न्याय मिला। 6 दिसंबर, शुक्रवार को अलसुबह हैदराबाद पुलिस जब घटना में संलिप्त चारो आरोपियों को जांच एवं पूछताछ के लिए ले जा रहीं थी। तभी आरोपी पुलिस कस्टड़ी से भाग रहे थे, जिस पर पुलिस के साथ उनकी हुई मुठभेड़ में चारो आरोपी मार गिराए गए। यह खबर पूरे देष में फैलते ही जष्न एवं खुषी का माहौल है। इसी बीच झाबुआ में संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती की पदाधिकारी-सदस्याओं ने भी शहर के रामकृष्ण नगर में सामूहिक रूप से खुषी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का सिंबोल दिखाकर हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई पर भूरी-भूरी प्रसंषा की एवं खुषी जाहिर की। इस अवसर पर संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, किरण माहेष्वरी, नीता मेहता, मंजु मिस्त्री, ज्योति त्रिवेदी, सोनल बाबेल, शषि त्रिवेदी, षिल्पा त्रिवेदी, वीना माहेष्वरी, बालिका रानू कमेड़िया, मोनू डामोर आदि ने इस कार्रवाई पर खुषी जाहिर की। संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती अध्यक्ष भारती सोनी ने बताया कि यह हैदराबाद पुलिस की सत्य और सख्त कार्रवाई है और उन्होंने न्याय प्रणाली में ही जब आरोपी पुलिस हिरासत से भाग रहे थे, तो उस समय सहीं फैसला लेकर उनका एनकाउंटर कर खात्मा किया, इससे बेहतर निर्णय और फैसला ओर कोई हो नहीं सकता। बालिका रानू कमेड़िया ने पूरे देष की बालिकाओ की तरफ से हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद दिया एवं कहा कि देष की सरकारों को लड़कियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाया जाना चाहिए।
निर्भय मामले में भी परिवारजनों को मिले जल्द ही न्याय
नीता मेहता ने कहा कि जब इस तरह की परिस्थितियां पुलिस के समक्ष निर्मित होती है, तो इस तरह का कदम देष में हर जगह पुलिस को उठाना चाहिए। ज्योति त्रिवेदी ने कहा कि हैदराबाद में महिला डाॅक्टर को जस्टिस के बाद अब पिछले 7 वर्षों से पेडिंग दिल्ली के निर्भया कांड में भी उनके परिवारजनों को तत्काल न्याय दिलवाया जाना चाहिए। शषि त्रिवेदी ने कहा कि निर्भया मामले में भी सरकार एवं कोर्ट को तत्काल निर्णय लेकर आरोपियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाना चाहिए। साथ ही देष में पुलिस को भी ऐसे मामले थानों-चैकियों पर दर्ज होने पर स्वतंत्र कार्रवाई करने के अधिकार सरकारों की ओर से दिए जाना चाहिए। मंजु मिस्त्री ने कहा कि आज देष में इस तरह के अपराध होना अत्यंत दुखद है। इस तरह के अपराधांे में कमी लाया जाना अत्यंत आवष्यक है और इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल पैदा होगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 की छात्रा एकता बिलवाल का नेषनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में रहा सराहनीय प्रदर्षन
झाबुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 की कक्षा 8वीं की छात्रा एकता बिलवाल का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेषनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस (एनसीएससी) में क्षेत्रीय स्तर पर चयन हुआ। गत 8 नवंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय उज्जैन-1 (म.प्र.) में आयोजित 27वंे एनसीएससी में 13 जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें नवोदय विद्यालय झाबुआ की छात्रा एकता ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्रिय स्तर के लिए चयनित हुई। इस प्रोजेक्ट का विषय ‘साइंस टेक्नालाॅजी एंड इनोवेषन फाॅर क्लीन ग्रीन एवं हैल्थी नेषन’ था। जिसके अंतर्गत झाबुआ जिले में बच्चों के ‘स्वास्थ्य पर पोषण एवं स्वच्छता के प्रभाव’ पर प्राचार्य अब्दुल हमीद के कुषल निर्देषन में एकता बिलवाल एवं साथियों द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इस प्रोजेक्ट में झाबुआ जिले के सरकारी अस्पतालों एवं गांवो का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की गई थी। इस प्रोजेक्ट की चयन समिति द्वारा सराहना की गई एवं द्वितीय स्थान प्रदान कर क्षेत्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया।
क्षेत्रीय स्तर में भी रहा अच्छा प्रदर्षन
क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय रायपुरिया (छत्तीसगढ़) में किया गया। जिसमें भी छात्रा द्वारा अच्छा प्रदर्षन कर अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया गया। छात्रा को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था प्राचार्य अब्दुल हमीद ने बताया कि नवोदय विद्यालय झाबुआ के बच्चें हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने में तत्पर है। विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को इस तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।
क्रिसमस मेले में बाल श्रमिक कार्य ना करे, इस पर डीसीआरएफ द्वारा रखी जाएगी निगरानी, जिला बाल अधिकार मंच की कलस्टर बैठक संपन्न
झाबुआ। जिला बाल अधिकार मंच झाबुआ-आलीराजपुर जिले की कलस्टर बैठक कार्यालय पर संपन्न हुई। अध्यक्षता संस्था के झाबुआ-आलीराजपुर जिला संयोजक रामप्रसाद वर्मा ने की। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में तय किया गया कि आगामी दिनों में टीबी से ग्रसित बच्चों एवं उनके अभिभावकों की बैठक कर बच्चों को पोषण आहार से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग एवं टीबी पर कार्य करने वाली संस्था सीबीसीआई कार्ड तथा प्रषासनिक स्तर पर जिला क्षय एवं नियंत्रण अधिकारी से सपंर्क कर चर्चा की जाएगी। बताया गया कि आगामी दिनों में झाबुआ शहर में क्रिसमस का मेला लगने वाला है, इस मेले में बड़ी संख्या में बाल श्रमिकों से मजदूरी करवाई जाती है। इसके लिए श्रम विभाग को पत्र लिखकर ऐसे मामलों में कार्रवाई की मांग की जाएगी।
डीसीआरएफ के सदस्य रखेंगे निगरानी
डीसीआरएफ के सदस्य मेले के दौरान बाल मजदूरों के कार्य करने पर निगरानी रखेंगे और यदि बाल मजदूर कार्य करते पाए गए, तो उन्हें मुक्त करवाने एवं संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई हेतु तुरंत जिला प्रषासन को अवगत करवाया जाएगा। इसी तरह आलीराजपुर में भी श्रम विभाग को क्रिसमम मेलों के दौरान श्रम विभाग को आवष्यक ध्यान देने एवं कार्रवाई हेतु पत्र लिखा जाएगा। उचित कार्रवाई नहीं होने पर डीसीआरएफ के सदस्य कलेक्टर से भी मिलेंगे।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर डीसीआरएफ के सदस्य ओमप्रकाष मेड़ा द्वारा स्वयं दिव्यांग होने के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए सराहनीय कार्य करने पर उनका पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। बैठक में क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल से अरूण डामोर, एमपीएचबी से साकिर खान, चेतन्य समाहित एवं सामाजिक विकास प्रषिक्षण संस्था से श्रीमती मंजु वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाष भाबर, ओमप्रकाष मेड़ा, कविता कटारा, दिलीप, अखिलेष बाल्यान, जाॅन मंडोरिया, उमेष गुर्जर आदि उपस्थित थे।
छात्रावास अधीक्षको की बैठक संपन्न बच्चो के स्वास्थ्य, षिक्षा स्वच्छता एवं केरियर के लिये सजग रहे
झाबुआ । कलेक्टर सभाकक्ष में जिले के समस्त छात्रावास के अधीक्षक एवं वार्डन की दो पारियो में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अपर आयुक्त षिक्षा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा ने की। बैठक में श्री षर्मा ने निर्देष दिये की बच्चो के स्वास्थ्य पर विषेष ध्यान देवे उनके प्रतिदिन के भोजन की गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखा जावे, बच्चो के छात्रावास में पर्याप्त साफ-सफाई होना अति आवष्यक है। स्वच्छता वेे प्रति बच्चो को नियमित रूप से जागरूक भी करे। आसपास का वातावरण स्वच्छ हो इस पर विषेष ध्यान देवे। बच्चो को षिक्षा के लिये प्रतिदिन मोटीवेट करे एवं पर्याप्त सी.बी.एस.सी. पुस्तक उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था करे। इसके साथ ही उनके केरियर के लिये मोटीवेट भी करे। निरन्तर काउंसलिंग करे। बच्चो में खेलकूद के लिये पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करावे एवं कोच से भी सम्पर्क कर प्रोत्साहन दिया जावें। बैठक में जिले के समस्त छात्रावास अधीक्षक, वार्डन एवं परियोजना समन्वयक अकादमीक श्री संजय सिकरवार, आय.टी.डी.पी से श्री चित्तोडिया एवं आदिवासी विकास विभाग से श्रीमती अनीता बघेल भी उपस्थित थी।
सर्वषिक्षा अभियान के अंतर्गत पलंग क्रय करने हेतु क्रय समिति गठन के आदेष
झाबुआ । अपर आयुक्त षिक्षा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा द्वारा सर्वषिक्षा अभियान के अंतर्गत पलंग क्रय करने हेतु क्रय समिति के गठन हेतु आदेष जारी किये है। जिसमें श्री मनोज बारस्कर, पीओ, मनरेगा, जि.प. श्री जीपी ओझा एडीपीसी, राष्ट्रीय षिक्षा मण्डल, श्री पंकज डावर, लेखा अधिकारी, जि.प., श्री अय्युब खान, लेखापाल,आदिवासी विकास विभाग, श्री सुनील तलेले, प्रषिक्षक, टीसीपीसी झाबुआ रहेगे। यह समिति क्रय की गयी सामग्री की गुणवत्ता, भण्डार नियम एवं उपयोगिता के सम्बंध में छात्रावासवार पृथक-पृथक प्रतिवेदन सात दिवस में प्रस्तुत करना सुनिष्चत करेगे।
हर माह की 13 तारिख को जिले के समस्त छात्रावासो की छात्र/छात्राओ का स्वास्थ्य परिक्षण होगा।
झाबुआ। अपर आयुक्त षिक्षा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया है कि हर माह की 13 तारिख को जिले के समस्त छात्रावासो के बालक/बालिकाओ के स्वास्थ्य परीक्षण करे। इस हेतु आप अपने अधिनस्थ विकासखण्ड के पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित करना सुनिष्चित करेगे। पत्र के साथ छात्रावासो की सूचि भी भेजी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड स्तर पर छात्र/छात्राओ के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिनकी डयूटी लगाई गयी है, उनकी सूचि जिला पंचायत मंे भी उपलब्ध करवाएगे।
महाविद्यालय स्तर पर दिये जाएंगे ष्उच्च शिक्षा उत्कृष्टता सम्मानष्
झाबुआ । प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय¨ं अ©र वहां कार्यरत अधिकारिय¨ं क¨ प्र¨त्साहित करने के लिए ष्उच्च शिक्षा उत्कृष्टता सम्मानष् दिये जाएंगे। उच्च शिक्षा द्वारा महाविद्यालय¨ं में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से यह य¨जना शुरू की जा रही है।
चयन के लिए मापदंड
य¨जना के अंतर्गत सम्मान प्रदान करने के लिये राज्य स्तर पर 20 शिक्षक अ©र 5-5 प्राचार्य, क्रीडा अधिकारी, ग्रंथपाल तथा एनसीसी अधिकारी अ©र संस्था वर्ग से 5-5 महाविद्यालय, प्रय¨गशाला एवं ग्रंथालय का चयन किया जाएगा। अधिकारी एवं संस्था वर्ग का मूल्यांकन गत तीन अकादमिक सत्र से संबंधित जानकारी पर आधारित ह¨गा।
चयन प्रक्रिया
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सम्मान के लिए विज्ञापन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। आवेदन करने के लिए न्यूनतम एक माह का समय दिया जाएगा। सभी आवेदन¨ं का समिति द्वारा परीक्षण किया जाएगा। समिति द्वारा आयुक्त उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में गठित अनुशंसा समिति क¨ रिप¨र्ट प्रस्तुत की जाएगी। अनुशंसा समिति अपनी रिप¨र्ट उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मंडल क¨ प्रस्तुत करेगी। सम्मान के लिए चयनित अधिकारी अ©र संस्थान के नाम की घ¨षणा आयुक्त उच्च शिक्षा द्वारा की जाएगी। यह सूचना उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी।
महाकालेश्वर के बाद अब अ¨ंकारेश्वर की 156 कर¨ड़ की कार्य-य¨जना मंजूर
अ¨ंकारेश्वर मंदिर एक्ट शीघ्र तैयार किया जाये रू मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अ¨ंकारेश्वर के विकास के लिये तैयार की गई 156 कर¨ड़ रूपये की कार्य-य¨जना क¨ मंजूरी दे दी है। उन्ह¨ंने निर्देश दिये हैं कि अ¨ंकारेश्वर मंदिर के लिये शीघ्र ही एक्ट भी तैयार किया जाये। श्री कमलनाथ मंत्रालय में अ¨ंकारेश्वर कार्य-य¨जना की समीक्षा कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री द्वारा महाकालेश्वर मंदिर परिसर की 300 कर¨ड़ रूपये की विकास कार्य-य¨जना पूर्व में ही स्वीकृत की जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने बैठक में कहा कि देश में केवल मध्यप्रदेश क¨ यह ग©रव हासिल है, जहाँ 12 ज्य¨तिर्लिंग में से द¨ ज्य¨तिर्लिंग प्रतिष्ठापित हैं। उन्ह¨ंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ये पवित्र स्थान विश्व पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित ह¨ं। श्री कमल नाथ ने अ¨ंकारेश्वर विकास य¨जना क¨ पूरा करने के लिए समय निर्धारित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विकास कार्य पूरा करने की तारीख तय ह¨। उन्ह¨ंने कहा कि हमारी मंशा है कि अगले शीतकालीन सत्र में यह एक्ट पेश किया जा सके। मुख्यमंत्री ने य¨जना के शिलान्यास के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश दिए। यह कमेटी विकास कार्य की प्रगति पर निगरानी रखेगी।
अ¨ंकारेश्वर विकास य¨जना
अ¨ंकार सर्किट य¨जना के अंतर्गत महाकाल-महेश्वर के साथ अ¨ंकारेश्वर विकास की य¨जना मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयार की गई है। ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इस य¨जना क¨ अंतिम रूप दिया। मंत्रालय में यह य¨जना मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत की गई। य¨जना में विकास का एक विस्तृत विवरण तैयार किया गया है। इसमें अ¨ंकारेश्वर के प्रवेश द्वार क¨ भव्य बनाना, मंदिर का संरक्षण, प्रसाद काउंटर, मंदिर के चार¨ं अ¨र विकास तथा स©ंदर्यीकरण, शाॅपिंग काम्प्लेक्स, झूलापुल अ©र विषरंजन कुंड के पास रिटेनिंग वाॅल, बहुमंजिला पार्किंग, पहुँच मार्ग, परिक्रमा पथ का स©ंदर्यीकरण, शेड निर्माण, लैंड-स्केपिंग, धार्मिक-प©राणिक गाथा पुस्तक¨ं की लायब्रेरी, अ¨ंकार आइसलैंड का विकास, ग©मुख घाट पुन-र्निर्माण, भक्त निवास अ©र भ¨जनशाला, अ¨ल्ड पैलेस, विष्णु मंदिर, ब्रम्हा मंदिर, चंद्रेश्वर मंदिर का जीणर्¨द्धार, ई-साइकिल तथा ई-रिक्शा सुविधा, ब¨टिंग, आवागमन, बस स्टैंड, पर्यटक सुविधा केन्द्र सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में निर्देश
झाबुआ । सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के व्यक्तियों को डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड जाति के ऐसे व्यक्ति जिनको पूर्व में मेनुअल जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, उन्हें लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवा में डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए मेनुअल मूल जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदक मूल जाति प्रमाण पत्र की जगह, मूल जाति प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर सकते हैं।
अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स- 12 दिसम्बर से
झाबुआ । मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-2019 भोपाल स्थित बड़ी झील में 12 से 16 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। इसमें देश के सभी राज्यों की पुलिस और केन्द्रीय पुलिस संगठनों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनाइंग और रोइंग खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं के लिये 20 समितियाँ गठित की गई हैं। सभी समितियों को दायित्वों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।
रोजगार की जानकारी के लिए श्रवइे पद डच् पोर्टल
झाबुआ । प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिये तथा अंबंदबल होनें पर आवेदन की सुविधा के लिये एमएसएमई विभाग द्वारा पोर्टल रवइेपदउचण्उचउेउमण्हवअण्पद तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते है, ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयॉ कर सकें। पोर्टल में एमएसएमई इकाईयॉ स्वंय को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती है। जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयों के लिये यह सुविधा होगी, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कर, उन्हें अपनी प्रक्रिया अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा, जो रोजगार के इच्छुक है,वे इस पोर्टल पर स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण करावें। साथ ही औद्योगिक इकाईयों से भी यह अपेक्षा है, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार प्रदान करनें बाबत अपना पंजीयन करावें ताकि पोर्टल के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें